नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। TCS Share Price आईटी दिग्गज टीसीएस को नया सीईओ मिलने के बाद कंपनी के शेयरों में आज उछाल देखने को मिला। टीसीएस के शेयर में शुक्रवार को बाजार खुलने के साथ हल्की गिरावट हुई, लेकिन शुरुआती कारोबार होने के बाद शेयर में तेजी आ गई।
दोपहर 2:23 बजे तक टीसीएस का शेयर 22.40 रुपये या 0.68 प्रतिशत बढ़कर 3,207.45 पर कारोबार कर रहा था। आज बीएसई पर शेयर कल के बंद हुए भाव 3,184 के मुकाबले 3,151 पर खुला था। हालांकि इसके बाद शेयर ने रिकवर करना शुरू कर दिया और फिर सकारात्मक हो गया।
टीसीएस के शेयरों में थमी गिरावट
कंपनी की ओर से नया सीईओ बनाए जाने का बाजार की ओर से स्वागत किया गया है और पिछले चार सत्रों से चली आ रही टीसीएस के शेयर में गिरावट का ट्रेंड आज थमता हुआ नजर आ रहा है। आज शेयर में खरीदारी का ट्रेंड देखा जा रहा है।
के कृतिवासन को बनाया सीईओ
टीसीएस के बोर्ड की ओर से के कृतिवासन को कंपनी का सीईओ मनोनीत किया गया है। वे पूर्व एमडी और सीईओ राजेश गोपीनाथन की जगह लेंगे, जिन्होंने गुरुवार को इस्तीफा दिया है। हालांकि, अभी ये फैसला अभी शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है। सब कुछ ठीक रहा तो के कृतिवासन 15 सितंबर के बाद कंपनी का शीर्ष पद संभालेंगे।
कौन हैं के कृतिवासन?
सीईओ बनाए जाने से पहले के कृतिवासन टीसीएस के बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस कारोबार का नेतृ्त्व कर रहे थे। वे कंपनी में 1989 में शामिल हुए थे। अपने कैरियर में डिलीवरी, सेल्स और कई टॉप मैनेजमेंट के जैसे कई पद संभाल चुके हैं।
के कृतिवासन ने मद्रास विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री और आईआईटी कानपुर से औद्योगिक और प्रबंधन इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री प्राप्त की है।