नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार के लिए पिछला हफ्ता नुकसान भरा रहा। बाजार की टॉप 10 कंपनियों का मूल्यांकन 2.09 लाख करोड़ रुपये कम हो गया है। इसमें सबसे अधिक नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस को हुआ है।

साप्ताहिक आधार पर शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का मुख्य सूचकांक सेंसेक्स 1145.23 अंक की गिरावट के साथ 57,989.90 अंक पर बंद हुआ।

किस कंपनी को कितना हुआ नुकसान

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 67,722.33 करोड़ रुपये घटकर 15,04,001.93 करोड़ रुपये, आईटी दिग्गज टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 55,654.17 करोड़ रुपये गिरकर 11,63,194.14 करोड़ रुपये, इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 21,250.8 करोड़ रुपये घटकर 5,97,905.17 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का बाजार मूल्यांकन 16,108.93 करोड़ रुपये घटकर 4,72,290.46 करोड़ रुपये रह गया ह।

आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 15,226.12 करोड़ रुपये घटकर 4,66,696.21 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 9,053.44 करोड़ रुपये घटकर 4,22,177.07 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक का एम-कैप 8,982.11 करोड़ रुपये घटकर 8,77,318.09 करोड़ रुपये और एचडीएफसी लिमिटेड का बाजार मूल्यांकन 8,063.79 करोड़ रुपये गिरकर 4,69,460.45 करोड़ रुपये रह गया है।

वहीं, आईसीआईसीआई बैंक का एम-कैप 4,396.91 करोड़ रुपये घटकर 5,83,983.07 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) का बाजार मूल्यांकन 3,465.65 करोड़ रुपये घटकर 5,75,273.92 करोड़ रुपये रह गया।

देश की टॉप 10 कंपनियां

बाजार मूल्यांकन के हिसाब से टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शीर्ष पर है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, एसबीआई, एचडीएफसी, आईटीसी और भारती एयरटेल का स्थान है।

FPI निवेश मार्च में सकारात्मक

डिपॉजिटरीज की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, इस महीने की शुरुआत से 17 मार्च के कारोबारी सत्र तक एफपीआई ने भारतीय शेयर बाजार में 11,495 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

 

Edited By: Abhinav Shalya