Move to Jagran APP

Rajdhani ट्रेन में लगे तेजस के आरामदायक डिब्‍बे, जानिए किस रूट पर मिलेगी यह सुविधा

Indian Railways news भारतीय रेलवे ने राजधानी एक्सप्रेस के बेडे़ में Tejas के अत्‍याधुनिक और आरामदायक डिब्बों को लगाने की बेहतरीन शुरुआत की है। इसके तहत तेजस के स्मार्ट स्लीपर डिब्बों का इस्तेमाल यात्रा के अनुभव कराएगी।

By Ashish DeepEdited By: Published: Fri, 17 Dec 2021 09:33 AM (IST)Updated: Fri, 17 Dec 2021 11:35 AM (IST)
Rajdhani ट्रेन में लगे तेजस के आरामदायक डिब्‍बे, जानिए किस रूट पर मिलेगी यह सुविधा
इन स्लीपर डिब्बों के साथ एलएचबी प्लेटफॉर्म पर अल्ट्रा मॉडर्न तेजस ट्रेनों की शुरुआत की गई है।

नई दिल्‍ली, आइएएनएस । भारतीय रेलवे ने राजधानी एक्सप्रेस के बेडे़ में Tejas के अत्‍याधुनिक और आरामदायक डिब्बों को लगाने की बेहतरीन शुरुआत की है। इसके तहत तेजस के स्मार्ट स्लीपर डिब्बों का इस्तेमाल यात्रा के अनुभव कराएगी। पहले चरण में चार राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे ने लंबी दूरी की यात्रा को बढ़ाने के लिए इस आधुनिक तेजस स्लीपर ट्रेन की शुरुआत की है।

loksabha election banner

क्‍या है कोच की खासियत

स्मार्ट कोच इंटेलिजेंट सेंसर-आधारित सिस्टम की मदद से यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं इस रेल में मिलेंगी। इन अति आधुनिक ट्रेन डिब्‍बों में स्वचालित प्रवेश द्वार, पीए/पीआईएस (यात्री सूचना प्रणाली), आग और धुआं पहचान और दमन करने वाली प्रणाली, सीसीटीवी कैमरे, बेहतर शौचालय (बायो-टॉयलेट के साथ वैक्यूम असिस्टेड फ्लशिंग, सुपीरियर टॉयलेट फिटिंग, टच फ्री साबुन डिस्पेंसर, सीलबंद वेस्टिब्यूल), एलईडी लाइट की सुविधा होगी। ये डिब्‍बे 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकते हैं। इनके पहिए विशेष स्‍टील के हैं, जो इतनी रफ्तार पकड़ सकते हैं।

इन रूटों पर बंद हुई ट्रेनें

भारतीय रेलवे के अनुसार रेल संख्या- 20501 अगरतला-आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस, रेल संख्या- 20501 मुंबई-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 12953 मुंबई-निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी, 12309-राजेंद्र नगर-नई दिल्ली (पटना राजधानी) एक्सप्रेस से इसकी शुरुआत की जाएगी। भारतीय रेलवे के अनुसार इन स्लीपर डिब्बों के साथ एलएचबी प्लेटफॉर्म पर अल्ट्रा मॉडर्न तेजस ट्रेनों की शुरुआत की गई है।

कब चलेगी ट्रेन

रेलवे के अनुसार तेजस एक्सप्रेस 17 दिसंबर से 15 जनवरी तक सप्ताह में बुधवार को छोड़कर सभी दिनों में चलेगी। अब तक सप्ताह में चार दिन चलने वाली तेजस एक्सप्रेस को भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) सप्ताह में छह दिन चलाएगा। गौरतलब है कि पश्चिम रेलवे द्वारा दिल्ली-मुंबई मार्ग पर पहली तेजस रेल जुलाई 2021 में चलाई गई थी। रेलवे के अनुसार एक देश में चलने वाली सभी राजधानी एक्सप्रेस रेलों को चरणबद्ध तरीके से स्मार्ट कोच लगाने का फैसला किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.