Paytm FY22 Results: पेटीएम के रेवेन्यू में 77% का उछाल, पिछले साल के मुकाबले 8% घाटा हुआ कम

Paytm Q4 Result। Q4 में कंपनी का राजस्व साल-दर-साल आधार पर 89% बढ़कर 1541 करोड़ रुपये हो गया है। EBITDA (तिमाही के लिए ईएसओपी से पहले) में साल-दर-साल 12 फीसदी का सुधार हुआ है। यह लाभ व्यापारी भुगतान और लोन के वितरण में बढ़ोतरी के कारण हुआ है।