Move to Jagran APP

Ration scheme : घर के पास कहां मिलता है Free Anaj, वन नेशन वन राशन कार्ड स्‍कीम के क्‍या हैं फायदे-जानिए यहां

Covid 19 के कारण बहुत से लोगों का काम-धंधा छूट गया है। इसलिए केंद्र सरकार ने प्रवासी नागरिकों को Ration मुहैया कराने के लिए वन नेशन वन राशन कार्ड (One Nation One Ration card) योजना शुरू की है।

By Ashish DeepEdited By: Published: Mon, 07 Jun 2021 11:55 AM (IST)Updated: Tue, 08 Jun 2021 02:03 PM (IST)
Ration scheme : घर के पास कहां मिलता है Free Anaj, वन नेशन वन राशन कार्ड स्‍कीम के क्‍या हैं फायदे-जानिए यहां
आर्थिक तंगी की मार झेल रहे लोगों को सरकार बहुत ही कम कीमत में गेंहू, चावल देती है। (pti)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। Covid 19 के कारण बहुत से लोगों का काम-धंधा छूट गया है। इसलिए केंद्र सरकार ने प्रवासी नागरिकों को Ration मुहैया कराने के लिए 'वन नेशन वन राशन कार्ड' (One Nation One Ration card) योजना शुरू की है। इसके तहत आर्थिक तंगी की मार झेल रहे या गरीब लोगों को सरकार बहुत ही कम कीमत में गेंहू, चावल जैसे जरूरी अनाज मुहैया कराती है। इस योजना का लाभ कोई भी राशन कार्ड धारक ले सकता है।

loksabha election banner

सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना देशभर में लागू की थी। इसमें राशन कार्ड धारक देश में कहीं से भी राशन ले सकता है। इस नेटवर्क में देश की लगभग 5.25 लाख राशन दुकानें शामिल हैं।

क्‍या है व्‍यवस्‍था

यह व्यवस्था हर स्थान पर राशन उपलब्ध कराती है, जो बायोमैट्रिक सिस्टम पर आधारित है। इससे राशन कार्ड धारक की पहचान उसकी आंख और हाथ के अंगूठे से होती है। National Food Security Act के अनुसार 65 साल से ज्‍यादा के लोग और दिव्यांगों को उनके घर पर राशन पहुंचाया जा रहा है।

Mera Ration app Download

वन नेशन वन राशन कार्ड (one nation one ration card) देशभर में लागू करने से पहले सरकार ने मेरा राशन ऐप लांच (Mera Ration app Download) किया था, जिस पर चेक कर सकते हैं कितना राशन मिलेगा।

32 राज्‍य जुड़े

राशन कार्ड योजना से देशभर के 32 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश जुड़ चुके हैं। राशन कार्ड धारक अगर दूसरे शहर जा रहा है तो वह मेरा राशन ऐप पर खुद रजिस्टर करके बता सकता है। इससे उससे उस राज्‍य में राशन मिल जाएगा। यही नहीं प्रवासी लाभार्थियों को इस ऐप के जरिए पता करना आसान होगा कि उनके आसपास PDS के तहत संचालित राशन की कितनी दुकानें हैं और कौन सी दुकान उनके सबसे ज्यादा करीब है।

Aadhaar-Ration Card Linking

uidai.gov.in पर जाएं।

'Start Now' के ऑप्शन पर क्लिक करें।

आपको यहां पर अपना एड्रेस भरना होगा।

यहां पर 'Ration Card Benefit' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

आधार कार्ड नंबर, राशन कार्ड नंबर, ई-मेल एड्रेस और मोबाइल नंबर आदि भरना होगा।

अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।

OTP भरते ही आपकी स्क्रीन पर प्रोसेस कम्पलीट होने का मैसेज दिखाई देने पड़ेगा।

आधार वेरीफाई होने के बाद आपके राशन कार्ड से लिंक हो जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.