Move to Jagran APP

इस देश के पास है सबसे बड़ा गोल्ड रिजर्व, जानें भारत किस नंबर पर

दुनिया के दूसरे सबसे बड़े गोल्ड उपभोक्ता देश भारत में 557.8 टन सोने का रिजर्व है।

By Surbhi JainEdited By: Published: Fri, 03 Nov 2017 12:45 PM (IST)Updated: Mon, 06 Nov 2017 03:01 PM (IST)
इस देश के पास है सबसे बड़ा गोल्ड रिजर्व, जानें भारत किस नंबर पर
इस देश के पास है सबसे बड़ा गोल्ड रिजर्व, जानें भारत किस नंबर पर

नई दिल्ली (जेएनएन)। भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोने की उपभोक्ता देश है। पहले स्थान पर चीन है। देश में वर्ष 2017 में हर महीने औसतन 75 टन सोने का आयात हुआ है, जबकि सितंबर में यह आंकड़ा 48 टन रहा है। वहीं, बीते वर्ष की समान अवधि की तुलना में सितंबर महीने में सोने का आयात 31 फीसद बढ़ा है। वहीं, आपको यह जानकार हैरानी होगी इंटरनेशनल फाइनेंशियल स्टैटिस्टिक्स की वर्ल्ड ऑफिशियल गोल्ड होल्डिंग नवंबर 2017 की सूची में भारत के कुल रिजर्व में से महज 5.7 फीसद सोने का रिजर्व है। अपनी इस खबर में आपको बताएंगे कि दुनिया के किस देश के पास कितना गोल्ड रिजर्व है।

loksabha election banner

प्रमुख गोल्ड कंज्यूमर और गोल्ड होल्डर के बीच 6000 टन का अंतर:
चीन और अमेरिका के बीच गोल्ड रिजर्व के पैमाने पर भारी अंतर है। जहां एक ओर चीन जिसे दुनिया का सबसे बड़ा सोने का उपभोक्ता देश माना जाता है उसके पास मात्र 1842.6 टन गोल्ड रिजर्व है वहीं दूसरी तरफ दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अमेरिका के पास 8133.5 टन का गोल्ड रिजर्व है। यानी कि अमेरिका और चीन में 6192 टन सोने का अंतर है। अमेरिका का गोल्ड रिजर्व कुल रिजर्व का 74.7 फीसद है। वहीं, चीन का गोल्ड रिजर्व कुल रिजर्व का 2.4 फीसद है। इस तरह चीन इस सूची में छठे स्थान पर है।

लिस्ट में भारत 11वें पायदान पर-
इंटरनेशनल फाइनेंशियल स्टैटिस्टिक्स की वर्ल्ड ऑफिशियल गोल्ड होल्डिंग की सूची में भारत 11वे स्थान पर है। देश में कुल गोल्ड रिजर्व 557.8 टन है, जो कि कुल रिजर्व का 5.7 फीसद है। इस लिस्ट में चीन और भारत के बीच रूस, स्विट्जरलैंड, जापान और नीदरलैंड जैसे देश हैं। चीन और भारत के गोल्ड में 1285 टन सोने का अंतर है।

टॉप 10 में कौन से देश शामिल-
इस सूची में जहां अमेरिका 8133.5 टन सोने के रिजर्व के साथ पहले स्थान पर है वहीं, 612.5 टन सोने के रिजर्व के साथ नीदरलैंड इस लिस्ट में 10वें स्थान पर है। नीदरलैंड का गोल्ड रिजर्व कुल रिजर्व का 66 फीसद है। लिस्ट में दूसरे स्थान पर जर्मनी 3373.7 टन, आईएमएफ 2814 टन के साथ तीसरे, इटली 2451 टन के साथ चौथे, फ्रांस 2435 टन के साथ पांचवें, चीन 1842.6 टन के साथ छठे, रूस 1778 टन के साथ सातवें, स्विट्जरलैंड 1040 टन के साथ आठवें, जापान 765 टन के साथ नौवें और नीदरलैंड 612.5 टन के साथ दसवें स्थान पर है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.