Move to Jagran APP

Kisan Credit Card के लिए अप्‍लाई करने की डेडलाइन पास आई, जानें क्‍या है तरीका

Atmanirbhar Bharat Yojana के तहत देश के सरकारी बैंक Kisan Credit card जारी कर रहे हैं। अगर आप PM kisan के मेंबर हैं तो आप Kisan Credit Card के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं। लेकिन इसे पाने के लिए 30 जून तक PM Kisan membership का आवेदन करना जरूरी है।

By Ashish DeepEdited By: Published: Tue, 29 Jun 2021 02:51 PM (IST)Updated: Tue, 29 Jun 2021 02:51 PM (IST)
Kisan Credit Card के लिए अप्‍लाई करने की डेडलाइन पास आई, जानें क्‍या है तरीका
KCC से किसानों को 3 लाख रुपये तक का Loan दिया जाता है। (Pti)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। Atmanirbhar Bharat Yojana के तहत देश के सरकारी बैंक Kisan Credit card जारी कर रहे हैं। अगर आप PM kisan के मेंबर हैं तो आप Kisan Credit Card के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं। लेकिन इसे पाने के लिए 30 जून तक PM Kisan membership का आवेदन करना जरूरी है। इस Card पर खेती-बाड़ी से जुड़े काम के लिए सस्‍ता Loan मिलता है।

loksabha election banner

KCC से किसानों को 3 लाख रुपये तक का Loan दिया जाता है। Loan पर ब्याज 9 प्रतिशत है, लेकिन सरकार KCC पर 2% सब्सिडी देती है। इससे किसान को मिलने वाले लोन का ब्‍याज 7 फीसदी हो जाता है। किसान अगर समय से पहले Loan चुका देते हैं तो उन्हें ब्याज पर 3 फीसदी तक छूट मिलती है यानि कुल ब्याज 4 फीसदी ही रह जाता है।

Loan Par Penalty

हालांकि अगर Loan repayment ड्यू डेट तक न हुआ तो उसके बाद करने पर ज्‍यादा ब्‍याज भरना होता है। ऐसा सरकार ने नियम बना रखा है। वैसे Loan repayment की अंतिम तारीख FY की 31 मार्च होती है। लेकिन Covid के कारण सरकार ने इसे बढ़ाकर 30 जून 2021 कर रखा है।

कैसे बनें योजना में मेंबर

PM Kisan मेंबर बनना है तो राज्य सरकार द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी या पटवारी के जरिए इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटर्स के जरिए भी आप इस स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके अलावा पीएम किसान पोर्टल के जरिए भी इस स्कीम के लिए आवेदन किया जा सकता है।

यहां करें आवेदन

  • PM Kisan की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
  • 'Farmers Corner' नाम से एक ऑप्शन दिखेगा।
  • इसमें नीचे 'New Farmer Registration' का ऑप्शन दिखेगा।
  • 'New Farmer Registration' ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको Aadhaar number और Captcha भरना होगा।
  • Aadhaar नंबर भरकर कुछ व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी।
  • नाम पर दर्ज जमीन का ब्योरा भी देना होगा।
  • अब फॉर्म को सबमिट कर दें।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.