सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio ने जारी किया वित्त वर्ष 23 Q4 का रिजल्ट, राजस्व में हुई 12 फीसदी की वृद्धि

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth Priyadarshi
    Updated: Fri, 21 Apr 2023 08:00 PM (IST)

    रिलायंस जियो ने FY 23 के आखिरी तिमाही में 4716 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 13 फीसदी ज्यादा है। वहीं 31 मार्च को समाप्त हुए वित्त वर्ष में जियो ने 18207 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट कमाया है।

    Hero Image
    Reliance Jio reports a net profit of Rs 4,716 crore in the last quarter of FY 23

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। रिलायंस इंडस्ट्री की टेलीकॉम कंपनी जियो ने बीते वित्त वर्ष की चौथी और आखिरी तिमाही में 4,716 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। यह प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही की तुलना में 13 फीसदी अधिक है। कंपनी ने दिसंबर 2022 तिमाही में 4,638 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12 फीसदी बढ़ा राजस्व

    रिलायंस जियो ने कहा कि कंपनी के नियमित कारोबार से 23,394 करोड़ रुपए का राजस्व मिला है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 20,901 करोड़ रुपए से 12 प्रतिशत अधिक था। जियो का Q3 FY 23 में राजस्व 22,998 करोड़ रुपये रहा था।

    1.7 फीसदी बढ़ा जियो का EBITDA

    रिलायंस जियो ने FY 23 की चौथी तिमाही में EBITDA पॉजिटिव रहा है। जियो का EBITDA तिमाही दर तिमाही के आधार पर 1.7 प्रतिशत बढ़कर 12,210 करोड़ रुपए रहा। पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में कंपनी का EBITDA 12009 करोड़ रुपए था।

    तिमाही की जगह अगर साल-दर-साल के आधार पर EBITDA की बात करें तो जियो का मार्च तिमाही में EBITDA 15.7 फीसदी बढ़ा है। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का EBITDA 10.554 करोड़ रुपए था जो अब बढ़कर 12.210 करोड़ रुपए हो गया है।

    23 फीसदी बढ़ा नेट प्रॉफिट

    जियो की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में 18,207 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट कमाया है जो इसके पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में 14,817 करोड़ रुपए से 23 फीसदी ज्यादा है। वहीं 2021-22 में 76,977 करोड़ रुपये की तुलना में पिछले वित्त वर्ष में कंपनी के नियमित कारोबार से वार्षिक राजस्व लगभग 18 प्रतिशत बढ़कर 90,786 करोड़ रुपये हो गया।

    क्या होता है EBITDA ?

    ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन को छोड़कर कंपनी के पास जो भी कमाई बचती है, उसे ही EBITDA कहते हैं। शेयर बाजार में पैसा निवेश करने से पहले जब निवेशक उस कंपनी के बारे में रिसर्च करते हैं तो उस कंपनी का EBITDA जरूर देखते हैं।

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें