Move to Jagran APP

IRCTC Tour Package: North East की पहाड़ियों में घूमने का शानदार मौका, जानिए इस टूर पैकेज की डिटेल

तनाव भरी जिंदगी से थोड़ा वक्त निकालकर प्रकृति से मिलना बेहद जरूरी है। हिमालय क्षेत्र में जाकर प्रकृति को स्पर्श करने की इच्छा सभी की रहती है लेकिन बजट आड़े आ जाता है। इस टूर पैकेज का नाम है हिमालयन गोल्‍डन ट्राइएंगल टूर HIMALAYAN GOLDEN TRIANGLE TOUR जिसका कोड है

By NiteshEdited By: Published: Sun, 12 Sep 2021 04:51 PM (IST)Updated: Mon, 13 Sep 2021 07:58 AM (IST)
IRCTC Tour Package: North East की पहाड़ियों में घूमने का शानदार मौका, जानिए इस टूर पैकेज की डिटेल
IRCTC Tour Package HIMALAYAN GOLDEN TRIANGLE TOUR

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। तनावभरी जिंदगी से थोड़ा वक्त निकालकर प्रकृति से मिलना बेहद जरूरी है। हिमालय क्षेत्र में जाकर प्रकृति को स्पर्श करने की इच्छा सभी की रहती है, लेकिन बजट आड़े आ जाता है।

loksabha election banner

भारतीय रेलवे (Indian Railways) के उपक्रम IRCTC आपके लिए एक ऐसा टूर पैकेज लेकर आई है जिसमें आप कम बजट में पूर्वी हिमालय क्षेत्र की यात्रा का आनंद ले सकेंगे। इस खबर में इस टूर पैकेज की सभी जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें.....

इस टूर पैकेज का नाम है हिमालयन गोल्‍डन ट्राइएंगल टूर (HIMALAYAN GOLDEN TRIANGLE TOUR), जिसका कोड है EHH11। इस पैकेज के तहत दार्जिलिंग (DARJEELING), गंगटोक (GANGTOK), कलिम्पोंग (KALIMPONG) और न्यू जलपाईगुड़ी (NEW JALPAIGURI) की यात्रा पांच रात और छह दिन में कराई जाएगी। यात्रा की शुरुआत 17 सितंबर 2021 से होगी।

क्या है टूर पैकेज टैरिफ:

दो लोगों के लिए (Double Sharing): ₹ 28630

तीन लोगों के लिए (Triple Sharing): ₹ 21440

चार लोगों का समूह (4 Pax Group): ₹ 22960

छह लोगों का समूह: (6 Pax Group): ₹ 19230

बच्चों के लिए भी अलग बेड लेने पर (Child with Bed 5-11 Yrs): ₹ 7060

यह भी पढ़ें: इन बैंकों के ग्राहक बिना कार्ड के भी ATM से निकाल सकते हैं पैसा, जानिए कैसे

यात्रा कार्यक्रम : (दार्जिलिंग 2 रात + कलिम्पोंग 1 रात + गंगटोक 2 रात)

यात्रा के दौरान मिलने वाली सुविधाएं:

होटल पहुंचने पर पानी या जूस

ठहरने के लिए होटल में डबल रूम, जिसमें दो लोग ठहरेंगे

सुबह का नाश्ता और रात का खाना

ट्रेन से उतरने के बाद होटल और दर्शनीय स्थलों की यात्रा तक के लिए वाहन

पैकेज टैरिफ में व्यक्तिगत खर्च जैसे कि रूम हीटर, कपड़े धोने, टेलीफोन कॉल, टिप्स और ग्रेच्युटी इस पैकेज में शामिल नहीं हैं। सॉफ्ट या हार्ड ड्रिंक, राफ्टिंग, अतिरिक्त दर्शनीय स्थल या वाहन का अतिरिक्त उपयोग टूर पैकेज में शामिल नहीं है। इसके लिए यात्रियों को अलग से खर्च करना होगा।

अधिक जानकारी के लिए IRCTC टूरिंग की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.