Move to Jagran APP

देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी IOC की अनोखी योजना, PET बोतलों को रिसाइकल कर करने जा रही ये काम

IOC Staff Uniform इंडिया एनर्जी वीक (India Energy Week) इंडियन ऑयल की ओर से स्टाफ के लिए नई यूनिफॉर्म अनबॉटल लॉन्च किया गया है। इसकी खास बात यह है कि ये PET बोतलों से बनी हुई है। (जागरण फाइल फोटो)

By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaPublished: Mon, 06 Feb 2023 03:25 PM (IST)Updated: Mon, 06 Feb 2023 03:25 PM (IST)
देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी IOC की अनोखी योजना, PET बोतलों को रिसाइकल कर करने जा रही ये काम
IOC recycle 100 milion PET bottles for staff uniform

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। India Energy week देश की सबसे बड़ी तेल वितरक कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) की ओर से देश की अर्थव्यवस्था को कार्बनमुक्त बनाने के लिए मिनरल पानी, कोल्ड ड्रिंक और अन्य चीजों के साथ आने वाली 100 मिलियन PET बोतलों का रिसाइकल कर पेट्रोल पंप और एलपीजी वितरक एजेंसियों पर काम करने वाले स्टाफ के लिए इको फ्रेंडली वर्दी बनाने का फैसला लिया गया है।

loksabha election banner

इसके साथ ही आईओसी द्वारा इनडोर कुकिंग स्टोव लॉन्च किया गया है, जो कि सोलर पावर और अन्य ऊर्जा के स्रोत, दोनों पर चलाए जा सकते हैं। इससे उद्देश्य घरों में खाना पकाने की लागत को कम करना है।

इंडिया एनर्जी वीक में किया लॉन्च

पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से इंडिया एनर्जी वीक का उद्घाटन समारोह के दौरान आईओसी की यूनिफॉर्म 'अनबॉटल' लॉन्च किया गया और साथ ही इनडोर सोलर कुकिंग सिस्टम के व्यावसायिक रोलआउट को भी हरी झंडी दिखाई।

पीएम मोदी की ओर से आगे कहा कि इनडोर सोलर कुकिंग के लॉन्च से हरित और स्वच्छ खाना पकाने के लिए एक नया आयाम खोलता है और उम्मीद है कि खाना पकाने के चूल्हे निकट भविष्य में 3 करोड़ घरों तक पहुंचेंगे। वहीं, 'अनबॉटल' पर कहा कि 10 करोड़ PET बोतलों के रिसाइकल से पर्यावरण की सुरक्षा करने में मदद मिलेगी।

पेट्रोलियम मंत्री ने की सराहाना

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि अनबॉटल इनिशिएटिव आज लॉन्च हो गया है। यह 10 करोड़ PET बोतलों के प्रति वर्ष रिसाइकल करके दोबारे से उपयोग करने का यह विश्व का सबसे बड़ा इनिशिएटिव है।

ये भी पढे़ं-

Twitter डील पर Elon Musk ने जाहिर की पीड़ा- मुश्किल भरे थे पिछले तीन महीने, कंपनी को दिवालिया होने से बचाया

भारत को धड़ल्ले से कच्चे तेल का निर्यात कर रहा रूस, ऑयल कंपनियों को डिस्काउंट रेट पर क्रूड की सप्लाई

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.