Move to Jagran APP

रेलवे ने कैंसिल की 42 ट्रेनें, आज नहीं चलेगी हरिप्रिया-त्रिवेणी एक्‍सप्रेस

नई दिल्‍ली बिजनेस डेस्‍क। Indian Railways ने 6 अगस्‍त 2021 को 42 ट्रेनों को Partially Cancel कर दिया है या उनका सोर्स स्‍टेशन बदल दिया है। 05240 SHC-PRNA DEMU PASS. SPL 07415 TPTY-KOP HARIPRIYA EXP 06225 MYS-TLGP UR EXP SPL 05074 TRIVENI EXP [SPECIAL] 01915 TDL-ETAH UNRESERVED SPL शामिल हैं।

By Ashish DeepEdited By: Published: Fri, 06 Aug 2021 01:16 PM (IST)Updated: Fri, 06 Aug 2021 04:30 PM (IST)
रेलवे ने कैंसिल की 42 ट्रेनें, आज नहीं चलेगी हरिप्रिया-त्रिवेणी एक्‍सप्रेस
Indian railways समय-समय पर मरम्‍मती कामों के कारण कई बार ट्रैफिक ब्लॉक करता है। (Pti)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। Indian Railways ने 6 अगस्‍त 2021 को 42 ट्रेनों को Partially Cancel कर दिया है या उनका सोर्स स्‍टेशन बदल दिया है। 05240 SHC-PRNA DEMU PASS. SPL, 07415 TPTY-KOP HARIPRIYA EXP, 06225 MYS-TLGP UR EXP SPL, 05074 TRIVENI EXP [SPECIAL], 04601 PTK-JDNX PASSANGER, 01915 TDL-ETAH UNRESERVED SPL शामिल हैं। इनके अलावा जिन ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है, उनमें 47213 LPI-FM, 06852 RMM MS SPL, 06733 RMM-OKHA SPL, 05670 DBRT-GHY EXPRESS SPECIAL, 04602 JDNX-PTK PASSNGER, 01914 ETAH-AF UNRESERVED SPL, 05240 SHC-PRNA DEMU PASS. SPL, 05240 SHC-PRNA DEMU PASS. SPL शामिल हैं।

loksabha election banner

Indian railways समय-समय पर मरम्‍मती कामों के कारण कई बार ट्रैफिक ब्लॉक करता है, जिससे ट्रेनों की आवाजाही बेहतर होती है। इसके लिए कुछ ट्रेनों को कैंसिल या उनका रूट बदलना पड़ता है। कभी कभार मरम्‍मती काम के कारण Train Time भी बदला जाता है।

इसके अलावा यह भी खबर है कि Delhi Metro से सफर करने वाले यात्रियों को शुक्रवार को एक बड़ा तोहफा मिला है। दिल्ली वासियों के लिए आज से मेट्रो की पिंक लाइन पर त्रिलोकपुरी संजय लेक से मयूर विहार पॉकेट-1 की शुरुआत कर दी गई है। केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शुक्रवार सुबह हरी झंडी दिखाकर इस सेक्शन की मेट्रो सेवा का शुभारंभ किया।

दिल्ली वासियों के लिए राहत की खबर ये है कि अब इस लाइन के शुरू होने के बाद दिल्ली मेट्रो की एनसीआर की सभी लाइनें आपस मे जुड़ जाएंगी। यात्रियों को अब बार बार मेट्रो बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दरअसल पिंक लाइन दिल्ली मेट्रो का सबसे बड़ा कॉरिडोर है।

इससे पहले यदि किसी यात्री को नोएडा, गाजियाबाद समेत पूर्वी दिल्ली से फरीदाबाद या गुरुग्राम जाना होता था तो उन्हें ब्लू, रेड, येलो होते हुए वॉलेट लाइन के बीच चक्कर लगाना पड़ता था।

अब त्रिलोकपुरी संजय लेक से मयूर विहार पॉकेट-1, 59 किलोमीटर लंबी पिंक लाइन को जोड़ेगा और शहर के महत्वपूर्ण स्थानों जैसे आनंद विहार रेलवे स्टेशन, आनंद विहार बस स्टैंड, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, साउथ एक्सटेंशन के बाजारों और आईएनए लाजपत नगर आदि को जोड़ेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.