Move to Jagran APP

रेलवे ने आज 28 ट्रेनों को कर दिया है आंशिक रूप से Cancel, स्टेशन निकलने से पहले देख लीजिए लिस्ट

Indian Railways Cancelled Trains भारतीय रेलवे ने अपनी 28 ट्रेनों को मंगलवार को आंशिक रूप से कैंसल कर दिया। रेलवे की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक मंगलवार को 13 ट्रेनों को अंतिम गंतव्य से पहले टर्मिनेट कर दिया जाएगा।

By Ankit KumarEdited By: Published: Tue, 03 Aug 2021 11:24 AM (IST)Updated: Tue, 03 Aug 2021 02:13 PM (IST)
रेलवे ने आज 28 ट्रेनों को कर दिया है आंशिक रूप से Cancel, स्टेशन निकलने से पहले देख लीजिए लिस्ट
15 ट्रेनों के सोर्स में बदलाव किया गया है।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय रेलवे ने अपनी 28 ट्रेनों को मंगलवार को आंशिक रूप से कैंसल कर दिया। रेलवे की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक मंगलवार को 13 ट्रेनों को अंतिम गंतव्य से पहले टर्मिनेट कर दिया जाएगा। वहीं, 15 ट्रेनों के सोर्स में बदलाव किया गया है। इसके अतिरिक्त एक रेलगाड़ी के मार्ग में भी बदलाव किया गया है। इसके साथ ही पांच ट्रेनों को रिशिड्यूल भी किया गया है। भारत में बड़े पैमाने पर लोग ट्रेनों से लंबी दूरी की यात्रा करते हैं। ऐसे में ट्रेनों के समय या रूट में बदलाव, किसी भी ट्रेन को आंशिक या पूर्ण रूप से रद्द किए जाने का काफी अधिक असर यात्रियों पर देखने को मिलता है।

prime article banner

आंशिक रूप से रद्द ट्रेनों की लिस्ट इस प्रकार हैः

1. 01915 TDL-ETAH UNRESERVED SPL - यह ट्रेन बरहन से एटा के बीच कैंसल रहेगी।

2. 02205 MS-RMM SF SPL- यह ट्रेन मंडपम से रामेश्वरम के बीच रद्द रहेगी।

3. 02443 DEE JU SF EXP SPL- यह रेलगाड़ी Degana Jn से जोधपुर के बीच रद्द रहेगी।

4. 04601 PTK-JDNX Passanger- यह ट्रेन ज्वालामुखी रोड से जोगिंदर नगर के बीच कैंसल रहेगी।

5. 05076 त्रिवेणी एक्सप्रेस (स्पेशल) - यह रेलगाड़ी छोपन से शक्तिनगर स्टेशन के बीच रद्द रहेगी।

6. 04699 PTK-JDNX Passanger - यह ट्रेन ज्वालामुखी रोड से बैजनाथ पपरोला के बीच रद्द रहेगी।

7. 05669 GHY-DBRT Express Special - यह रेलगाड़ी डिब्रुगढ़ से डिब्रुगढ़ टाउन के बीच कैंसल रहेगी।

इनके अलावा 06225 नंबर की MYS-TLGP UR Exp Spl, 06618 CBE-RMM Spl, 06734 नंबर की OKHA-RMM SPL, 06849 नंबर की TPJ-RMM SPL, 06851 नंबर की MS-RMM Spl और 08428 नंबर की PURI-ANGL EXP Special आंशिक रूप से कैंसल रहेगी।

इन ट्रेनों के सोर्स स्टेशन में हुआ है बदलाव

Indian Railway Diverted Train List

भारतीय रेलवे ने 02510 नंबर की GHY-BNC Express Special के रूट में बदलाव किया है। NEW COOCH BEHAR स्टेशन और RNINGR JLPAIGRI के बीच ट्रेन के मार्ग में बदलाव किया गया है। यह ट्रेन असम के गुवाहाटी से कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के बीच चलती है।

पांच ट्रेनों के समय में किया गया है बदलाव

भारतीय रेलवे ने 05121 नंबर की THE - CI Exp Spl (थावे जंक्शन से छपरा कचहरी के बीच चलने वाली ट्रेन), 05347 नंबर की KSJ-AH FAST EXP (कासगंज से अछनेरा जंक्शन के बीच चलने वाली रेलगाड़ी), 07050 नंबर की AWB-HYB Pass (औरंगाबाद से हैदराबाद डेक्कन के बीच चलने वाली ट्रेन), 07653 नंबर की HYB - PAU और 07654 नंबर की PAU-HYB को रिशिड्यूल कर दिया है।

NTES पर देख सकते हैं ट्रेनों की लिस्ट

अगर आप हाल-फिलहाल ट्रेन से कोई यात्रा करने वाले हैं तो आप भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर अपनी ट्रेन की स्थिति देख सकते हैं। रेलवे नेशनल ट्रेन इन्क्वॉयरी सिस्टम पर कैंसल, डाइवर्ट की गई ट्रेनों, आंशिक रूप से रद्द ट्रेनों या रिशिड्यूल्ड ट्रेनों से जुड़ी हर जानकारी उपलब्ध कराता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK