Move to Jagran APP

Aadhaar को मोबाइल नंबर से कराना चाहते हैं लिंक? ये रहा स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

इनकम टैक्स रिटर्न भरने बैंक में खाता खुलवाने नया सिम कार्ड खरीदने पीएम किसान योजना और पीएम आवास योजना जैसी योजनाओं के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए 12 अंकों के इस पहचान पत्र की जरूरत पड़ती है।

By Ankit KumarEdited By: Published: Tue, 23 Mar 2021 04:32 PM (IST)Updated: Wed, 24 Mar 2021 06:40 AM (IST)
Aadhaar को मोबाइल नंबर से कराना चाहते हैं लिंक? ये रहा स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
आधार कार्ड में दर्ज हर तरह की जानकारी का अपडेट होना बहुत जरूरी होता है।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आधार कार्ड आज के समय में हमारी पहचान का सबसे सशक्त दस्तावेज बन गया है। इनकम टैक्स रिटर्न भरने, बैंक में खाता खुलवाने, नया सिम कार्ड खरीदने, पीएम किसान योजना और पीएम आवास योजना जैसी योजनाओं के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए 12 अंकों के इस पहचान पत्र की जरूरत पड़ती है। यही वजह है कि आधार कार्ड में दर्ज हर तरह की जानकारी का अपडेट होना बहुत जरूरी होता है। आधार नंबर जारी करने वाला संगठन भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) कहता है कि अगर आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक है तो आप अपने कार्ड में दर्ज विभिन्न तरह के विवरण में घर बैठे मोबाइल ओटीपी से सत्यापन के जरिए बदलाव कर सकते हैं। 

loksabha election banner

(यह भी पढ़ेंः Pan Aadhaar Linking: पैन कार्ड को इस तारीख से पहले आधार के साथ कराएं लिंक वरना लग जाएगा 10,000 रुपये का जुर्माना) 

Documents for Linking Aadhaar with Mobile Number

अगर आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को अपडेट या लिंक करना चाहते हैं तो सबसे पहले इस बात की जानकारी चाहते हैं कि इसके लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होगी। UIDAI कहता है कि Aadhaar Card में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए किसी तरह के अतिरिक्त दस्तावेज की जरूरत नहीं होती है। 

Step-by-Step Process to Link Aadhaar with Mobile Number

  • UIDAI की वेबसाइट या आधार हेल्पलाइन नंबर 147 पर कॉल करके अपने निकटतम आधार सेवा केंद्र की जानकारी हासिल करें।
  • निकटतम आधार सेवा केंद्र या आधार अपडेट सेंटर जाएं।
  • आधार अपडेट फॉर्म भरें। 
  • आधार अपडेट फॉर्म में अपना अपडेटेड मोबाइल नंबर डालें।
  • इसके बाद 50 रुपये का शुल्क भरिए। 
  • आधार सेवा केंद्र पर मौजूद एक्जीक्यूटिव बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिए आपका रिक्वेस्ट दर्ज करेगा। 
  • इसके बाद आपको एक एकनॉलेजमेंट स्लिप मिलेगा, जिसमें Unique Reference Number (URN) दर्ज होता है।
  • इस URN के जरिए आप बाद में भी अपने रिक्वेस्ट की स्थिति का पता लगा पाएंगे।  

(यह भी पढ़ेंः पहली अप्रैल से बदल जाएंगे कई नियम, नए श्रम कानून से वेतन के ढांचे में परिवर्तन, पीएफ का बढ़ना तय)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.