सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे डाउनलोड करें e-PAN Card, जेब में हार्ड प्रिंट रखने की झंझट से पाएं छुटकारा

    By Lakshya KumarEdited By:
    Updated: Mon, 07 Mar 2022 07:29 AM (IST)

    जेब में PAN Card के हार्ड प्रिंट को रखने की झंझट से छुटकारा पाने के लिए आप e-PAN Card का इस्तेमाल कर सकते हैं। e-PAN Card भी ठीक ऐसे ही काम करता है ...और पढ़ें

    Hero Image
    ऐसे डाउनलोड करें e-PAN Card, जेब में हार्ड प्रिंट रखने की झंझट से पाएं छुटकारा

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आधार कार्ड के अलावा पैन कार्ड भी किसी भी भारतीय नागरिक के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए पैन और भी अधिक जरूरी हो जाता है, क्योंकि आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने के लिए इसकी आवश्यकता होती है। डीमैट खाते का बैंक खाता खोलते समय भी वैध पैन कार्ड मांगा जाता है। इतना ही नहीं, एक बार में बैंक खाते में 50,000 रुपये से अधिक जमा करने पर बैंक भी पैन कार्ड मांगते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह इसलिए भी आवश्यक है, क्योंकि सरकार पैन कार्ड का उपयोग करने वाले नागरिकों के वित्तीय लेनदेन पर नज़र रखती है। हालांकि, कभी-कभी, भौतिक कार्ड देना संभव नहीं होता है। ऐसे समय के लिए आपके पास ई-पैन होना चाहिए। अगर आपके पास ई-पैन कार्ड है तो आपको उसके खोने का भी डर नहीं होता है। तो चलिए, ई-पैन कार्ड हासिल करने का तरीका जानते हैं। ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया आसान है।

    • https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html पर जाएं।
    • 'पैन के लिए आवेदन करें' पर क्लिक करें और डिटेल भरें।
    • कैप्चा दर्ज करें और 'सबमिट' पर क्लिक करें।
    • अब आपको डिटेल का प्रीव्यू करने का विकल्प दिया जाएगा। सत्यापित करने के बाद, 'जनरेट ओटीपी' पर क्लिक करें।
    • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी को दर्ज करें।
    • 'पेड ई-पैन डाउनलोड सुविधा' पर क्लिक करें।
    • पेमेंट विधि का चयन करें और 9 रुपये का भुगतान करें।
    • भुगतान के बाद, 'जारी' पर क्लिक करें।
    • अब, पैन कार्ड के लिए भुगतान रसीद ऑनलाइन डाउनलोड करें।
    • अंत में, आपका ई-पैन कार्ड आपके मोबाइल या पीसी पर अपने आप डाउनलोड हो जाएगा।

    डाउनलोड किए गए ई-पैन कार्ड की पीडीएफ पासवर्ड से सुरक्षित होगी। इसे खोलने के लिए व्यक्ति को अपनी जन्म तिथि दर्ज करनी होगी, जो पासवर्ड के रूप में कार्य करती है।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें