Move to Jagran APP

How To Check EPF Balance: घर बैठे आसानी से चेक कर सकते हैं EPF Balance, ये 4 तरीके आजमाइए

4 ways to check PF balance EPFO के सब्सक्राइबर्स ईपीएफ अकाउंट में जमा राशि की जानकारी कई तरीकों से ले सकते हैं। मिस्ड कॉल यूनिफाइड मेम्बर पोर्टल एसएमएस और ईपीएफओ वेबसाइट के जरिए यह जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

By NiteshEdited By: Published: Sat, 20 Feb 2021 07:00 AM (IST)Updated: Tue, 23 Feb 2021 06:45 AM (IST)
How To Check EPF Balance: घर बैठे आसानी से चेक कर सकते हैं EPF Balance, ये 4 तरीके आजमाइए
How to check EPF Balance at home online

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सब्सक्राइबर्स ईपीएफ अकाउंट में जमा राशि की जानकारी कई तरीकों से ले सकते हैं। मिस्ड कॉल, यूनिफाइड मेम्बर पोर्टल, एसएमएस और ईपीएफओ वेबसाइट के जरिए यह जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इन अलग-अलग तरीके से बैलेंस चेक किया जा सकता है।

loksabha election banner

1. मिस्ड कॉल के जरिए

आप मिस्ड कॉल के जरिये पीएफ खाते में जमा राशि की जानकारी पा सकते हैं, इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देना होगा। मिस्ड कॉल देने के कुछ देर के अंदर आपको एक SMS मिलेगा। इस SMS से आपको पीएफ खाता में जमा रकम के बारे में जानकारी मिलेगी। 

यह भी पढ़ें:  Credit Card Bill का समय पर भुगतान नहीं करने पर हो सकती है ये दिक्कतें, जानिए

2. SMS के जरिए

स्टेप 1: मोबाइल नंबर 7738299899 पर SMS करें।

स्टेप 2: अपने मोबाइल के राइट मैसेज बॉक्स में टाइप करें EPFOHO UAN ENG. 

यह सेवा अंग्रेजी, हिन्दी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तेलुगू, तमिल, मलयालम और बंगाली भाषा में उपलब्ध है। आपको यह जानकारी अगर हिन्दी में चाहिए तो आपको टाइप करना होगा- EPFOHO UAN HIN

SMS भेजने के बाद कुछ देर में एक संदेश मिलेगा। इस संदेश में आपको पीएफ खाते में जमा रकम के बारे में जानकारी मिलेगी। 

यह भी पढ़ें: SBI Nominee Registration Process: घर बैठे ऑनलाइन जोड़ सकते हैं नॉमिनी का नाम, जानिए प्रक्रिया

3. EPFO मेंबर पासबुक की वेबसाइट के जरिए

आप https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login पर लॉग-इन करें। आप UAN और पासवर्ड के जरिए लॉग-इन करके पासबुक चेक कर सकते हैं।  

4. Umang App

प्ले स्टोर या App Store से Umang App डाउनलोड करें। इस App पर कई सरकारी सेवाएं उपलब्ध हैं। इसमें  आपको EPFO ऑप्शन को चुनने के बाद 'Employee Centric Service' को चुनना होगा। अब UAN नंबर डालें। इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी मिलेगा। आप 'View Passbook' के अंतर्गत ईपीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.