Move to Jagran APP

EPF खाते से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए यहां दर्ज करें शिकायत, जानिए सबसे आसान प्रक्रिया

इपीएफओ ने इसके लिए अलग से ईपीएफ आई शिकायत प्रबंधन प्रणाली वेबसाइट बनाई है। वेबसाइट पर जाकर कोई भी व्यक्ति ईपीएफओ सदस्य इपीएफ अकउंट से जुड़ी अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। जानिए ईपीएफ अकाउंट से जुड़ी शिकायत कैसे दर्ज करें

By NiteshEdited By: Published: Wed, 28 Oct 2020 12:28 PM (IST)Updated: Thu, 29 Oct 2020 07:43 AM (IST)
EPF खाते से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए यहां दर्ज करें शिकायत, जानिए सबसे आसान प्रक्रिया
EPF account related problem how to file a complaint

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। EPF निकासी, केवाईसी ट्रांसफर आदि से जुड़ी कोई समस्या होने पर इसकी शिकायत ईपीएफओ तक की जा सकती है। इपीएफओ ने इसके लिए अलग से 'ईपीएफ आई शिकायत प्रबंधन प्रणाली' वेबसाइट बनाई है। वेबसाइट पर जाकर कोई भी व्यक्ति ईपीएफओ सदस्य इपीएफ अकउंट से जुड़ी अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। जानिए ईपीएफ अकाउंट से जुड़ी शिकायत कैसे दर्ज करें

loksabha election banner

स्टेप 1. www.epfigms.gov.in वेबसाइट पर जाएं और शिकायत दर्ज करने के लिए 'Register Grievance' पर क्लिक करें।

स्टेप 2. आपको एक नया पेज खुला दिखाई देगा। आपको पीएफ मेंबर, ईपीएफ पेंशनर, एंप्लॉयर आदि में से वह स्टेटस चुनना होगा, जिसमें शिकायत दर्ज करानी है।

स्टेप 3. पीएफ अकाउंट से जुड़ी शिकायत दर्ज कराने के लिए स्टेटस के तौर पर 'पीएफ मेंबर' चुनना होगा। अपना यूएएन और सिक्योरिटी कोड डालें।

स्टेप 4. जानकारी डालने के बाद आपको 'गेट डिटेल्स' पर क्लिक करना होगा। अब आपके यूएएन से लिंक्ड आपकी व्यक्तिगत जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी। 

स्टेप 5. अब 'Get OTP' पर क्लिक करें। आपने जो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी दी है OTP उसी पर आएगा।

स्टेप 6. ओटीपी डालकर सबमिट पर क्लिक करें। ओटीपी के वेरिफिकेशन के बाद आपको पर्सनल डिटेल्ड डालने के लिए कहा जाएगा।

स्टेप 7. आपको उस पीएफ नंबर पर क्लिक करना होगा, जिसके संबंध में शिकायत दर्ज करवानी है।

स्टेप 8. अब एक पॉप-अप आएगा। यहां आपको वह विकल्प चुनना होगा जिससे आपकी शिकायत संबंधित है- PF कार्यालय, नियोक्ता, कर्मचारी जमा लिंक्ड बीमा (EDLI) योजना या पूर्व-पेंशन।

स्टेप 9. डिटेल और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें। इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।

10. आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी। इसके बाद शिकायत का रजिस्ट्रेशन नंबर आपके मोबाइल नंबर या ईमेल-आईडी पर आ जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.