Move to Jagran APP

Bank Holidays in November 2021: नवंबर में है बैंकों की लंबी छुट्टी, इस कैलेंडर के हिसाब से करें प्‍लानिंग

नवंबर में बैंकों की ढेर सारी छुट्टी पड़ रही है। पहले हफ्ते में ही दिवाली के कारण बैंक बंद हैं। अगले हफ्ते भी ऐसा ही हाल रहेगा। उस दौरान भी 5 दिन बैंक बंद रहेंगे। 3 नवंबर को कर्नाटक में Naraka chaturdashi की छुट्टी है।

By Ashish DeepEdited By: Published: Wed, 03 Nov 2021 03:04 PM (IST)Updated: Thu, 04 Nov 2021 08:37 AM (IST)
Bank Holidays in November 2021: नवंबर में है बैंकों की लंबी छुट्टी, इस कैलेंडर के हिसाब से करें प्‍लानिंग
फिर 4 नवंबर को छुट्टी पड़ेगी। इस दिन दीपावली है। (Pti)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। नवंबर में बैंकों की ढेर सारी छुट्टी पड़ रही है। पहले हफ्ते में ही दिवाली के कारण बैंक बंद हैं। अगले हफ्ते भी ऐसा ही हाल रहेगा। उस दौरान भी 5 दिन बैंक बंद रहेंगे। 3 नवंबर को कर्नाटक में Naraka chaturdashi की छुट्टी है। फिर 4 नवंबर को छुट्टी पड़ेगी। इस दिन दीपावली है।

loksabha election banner

5 नवंबर को छु्ट्टी

Gujarat, Karnataka, Uttar Pradesh, Uttarakhand, Sikkim, Rajasthan और Maharashtra में गोवर्धन पूजा है।

6 नवंबर को भाई दूज

6 नवंबर को Bhai Duj/Chitragupt Jayanti/Laxmi Puja/Deepawali/Ningol Chakkouba की छुट्टी है। यह छुट्टी मनीपुर, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम और उत्‍तर प्रदेश में पड़ेगी।

7 नवंबर को रविवार

7 नवंबर को रविवार पड़ रहा है। उस दिन बैंक बंद रहेंगे।

इन दिनों पड़ेगी छुट्टी

10 नवंबर को छठ पूजा

11 नवंबर को छठ पूजा

12 नवंबर Wangla Festival

13 नवंबर सेकंड सेटर्डे

14 नवंबर संडे

19 नवंबर गुरु नानक जयंती

21 नवंबर रविवार

22 नवंबर कनकदशा जयंती

23 नवंबर Seng Kutsnem

27 नवंबर चौथा शनिवार

28 नवंबर रविवार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.