Move to Jagran APP

अमेरिकी यूनिवर्सिटी से ड्रॉप आउट थे नीरव मोदी, मामा से सीखे थे कारोबार के गुर

जानिए नीरव मोदी के बारे में ऐसी कुछ बातें जिन्हें कम ही लोग जानते हैं

By Surbhi JainEdited By: Published: Fri, 16 Feb 2018 11:10 AM (IST)Updated: Fri, 16 Feb 2018 11:10 AM (IST)
अमेरिकी यूनिवर्सिटी से ड्रॉप आउट थे नीरव मोदी, मामा से सीखे थे कारोबार के गुर
अमेरिकी यूनिवर्सिटी से ड्रॉप आउट थे नीरव मोदी, मामा से सीखे थे कारोबार के गुर

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। पंजाब नेशनल बैंक में 11400 करोड़ के घोटाले के केंद्र में आए डायमंड किंग कहे जाने वाले नीरव मोदी देश से फरार हैं। ईडी, सीबीआई ठापे और जांच की कार्रवाई कर रही है वहीं खबर है कि नीरव की गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल की भी मदद ली जा रही है। एक डायमंड कारोबारी के बेटे नीरव से जुड़ी कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। इनमें से कुछ बातें ऐसी हैं जिन्हें कम ही लोग जानते हैं।

loksabha election banner

यह है नीरव मोदी की कहानी

- 48 वर्षीय नीरव मोदी मुंबई में पत्नी अमी (मामले में सह आरोपी) और तीन बच्चों के साथ रहता है। 11, 961 करोड़ रुपए कुल संपत्ति। 85 वां सबसे अमीर भारतीय है नीरव। 1234वां स्थान है दुनिया के सबसे धनी लोगों में।

- नीरव मोदी के पिता हीरा कारोबार से जुड़े थे। वह बेल्जियम के एंटवर्प चले गए थे। यह शहर दुनियाभर में हीरा कारोबार के केंद्र के रूप में मशहूर है। बचपन में वह संगीतज्ञ बनना चाहता था।

- अमेरिका की पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन बिजनेस स्कूल से ड्राप आउट। 19 साल की उम्र में भारत आया।

- मामा मेहुल चौकसी की देखरेख में हीरे के कारोबार के गुर सीखे। मेहुल जानीमानी ज्वैलरी कंपनी गीतांजलि ग्रुप के एमडी हैं।

- भाई नीशाल के पास बेल्जियम का नागरिकता है जबकि पत्नी अमी मोदी अमेरिकी नागरिक है।

- कम उम्र में ही उसकी रुचि आर्ट और डिजाइन में थी और वह यूरोप के अलग-अलग म्यूजियम में आता-जाता था।

- भारत लौटने पर 1999 में अपनी कंपनी फायरस्टार की नींव रखी, जिसकी कीमत आज 14,705 करोड़ रुपये है।

- 2008 में नीरव के एक दोस्त ने उसे एक ईयररिंग बनाने को कहा। इसके लिए सही हीरा चुनने और डिजाइन करने में उन्होंने कई महीने लगाए। इस दौरान उन्हें ज्वेलरी के प्रति जूनुन और अपनी कला का अहसास हुआ।

- 2010 में जाने माने नीलामी घर क्रिस्टी और सॉदबी के कैटलॉग में जगह पाने वाले पहला भारतीय बना।

- 2010 में उसने अपने नाम से ग्लोबल डायमंड ज्वेलरी हाउस की नींव रखी। दिल्ली में इसके 16 स्टोर है। साथ ही मुंबई, लंदन, न्यू यॉर्क, लास वेगास, हवाई, सिंगापुर, बीजिंग और मकाऊ में भी इसके स्टोर हैं।

- 2013 में पहली बार फोर्ब्स की भारतीय अरबपतियों की सूची में जगह मिली और तबसे जगह बनाए हुए है।

- नीरव की कंपनी के आभूषण हॉलीवुड स्टार केट विंस्लेट, स्टीवन स्पीलबर्ग, शेरोन स्टोन, रोजी हंटिंगटन, नाओमी वाट्स, कोको रोशा के साथ लीजा हेडन, ऐश्वर्या राय जैसे भारतीय सितारे पहनते हैं।

- 2015 में न्यू यॉर्क के मेडिसन एवेन्यू पर उसके पहले स्टोर का उद्घाटन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया था। ट्रंप तब राष्ट्रपति नहीं बने थे।

- 2017 में हॉलीवुड में सफलता पाने के बाद उसने प्रियंका चोपड़ा को अपनी कंपनी का ग्लोबल ब्रांड अंबेसडर बनाया।

- नीरव को बेंटले कार और बेहद महंगे इटेलियन सूट से विशेष लगाव है। 2010 में नीरव का डिजाइन किया गया गोलकुंडा हीरों का 12.29 कैरेट का एक नेकलेस 22.4 करोड़ रुपये में बिका।

- 5 लाख से 50 करोड़ रुपये तक कीमत होती थी उसके तराशे हीरे की।

- आमतौर पर ज्वैलरी स्टोर वीकेंड पर बंद रहती हैं, लेकिन नीरव के स्टोर हफ्ते के सातों दिन खुले रहते हैं। एक बार उसने कहा था कि मैं अपने स्टोर रविवार को भी खोलता हूं ताकि पति, पत्नी दोनों साथ में आ सकें।

- मई 2107 में नीरव ने मुंबई के ऐतिहासिक म्यूजिक स्टोर रिद्म हाउस को 32 करोड़ रुपये में खरीद लिया था। वह काला घोड़ा स्थित इस महंगे इलाके में हीरे का अपना स्टोर खोलने की योजना बना रहा था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.