सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में NDA सरकार 200 पार तो Nifty 25900 के पार, शेयर बाजार में 3 बजे पलटी बाजी, अचानक 165 प्वाइंट की तेजी

    Updated: Fri, 14 Nov 2025 03:39 PM (IST)

    बिहार के चुनावी नतीजे साफ होने के बाद 14 नवंबर को शेयर बाजार ने पॉजिटिव क्लोजिंग दीं। खास बात है कि निफ्टी ने आखिरी के आधे घंटे में जबरदस्त तेजी दिखाई और 25900 के पार जाकर बंद हुआ है।

    Hero Image

    निफ्टी और सेंसेक्स पॉजिटिव नोट पर क्लोज हुए।

    नई दिल्ली। बिहार में NDA सरकार को मिले प्रचंड जनादेश से शेयर बाजार में भी जबरदस्त जोश देखने को मिला। सुबह से उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार कर रहे बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने आखिरी के आधे घंटे में जबरदस्त तेजी दिखाई और 25900 के पार जाकर बंद हुआ है। वहीं, सेंसेक्स भी 84400 के ऊपर सेटल हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाजार में सबसे ज्यादा बढ़त पीएसयू बैंक इंडेक्स ने बनाई और यह एक फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। इसके अलावा, एफएमसीजी और डिफेंस शेयरों ने भी अच्छी तेजी दिखाई। निफ्टी के टॉप गेनर शेयरों में अदाणी एंटरप्राइजेज, ट्रेंट, एसबीआई, जियो फाइनेंशियल, एक्सिस बैंक रहे। वहीं, लूजर में इंफोसिस, आइशर मोटर्स और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के शेयर शामिल रहे।

    अब आगे कहां हैं बाजार की नजरें

    जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड में हेड ऑफ रिसर्च विनोद नैयर ने कहा, "बैंकिंग और FMCG शेयरों के सपोर्ट से बाज़ार हरे निशान में बंद हुआ। इसके अलावा, बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत ने भी मार्केट के सेंटिमेंट को बदला है। वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही के नतीजों में सकारात्मक बदलाव और मुद्रास्फीति में नरमी से वित्त वर्ष 26 की दूसरी छमाही के लिए आय के आसार बेहतर हो रहे हैं।"

    ये भी पढ़ें- बिहार में NDA की प्रचंड जीत से इन शेयरों में आएगी तूफानी तेजी! समझें एक्सपर्ट्स क्यों कर रहे हैं ऐसा दावा

    उन्होंने कहा कि निवेशक मौजूदा स्तरों से आगे बढ़कर निर्णायक कदम उठाने के लिए अन्य ट्रिगर्स की तलाश में हैं। ऐसे में आगामी RBI पॉलिसी मीट और अमेरिका के साथ ट्रेड डील से जुड़े किसी भी संकेत से बाजार की धारणा में तेजी बनी रहने की उम्मीद है।

    Nifty के लिए अहम लेवल

    वहीं, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स ने कहा कि निफ्टी कुछ देर के लिए 25,980 के ऊपर जाने के बाद नीचे की ओर आ गया। उन्होंने कहा कि 26,130-26,550 की ओर तेजी का रुख बरकरार है जबकि नीचे की ओर मार्केट 25,789 तक ऊपर जा सकता है।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें