Move to Jagran APP

साल 2017 में रिटर्न देने के मामले में ये म्युचुअल फंड रहे टॉप पर, देखिए लिस्ट

साल 2017 में म्युचुअल फंड निवेश अब तक के सर्वोच्य स्तर पर पहुंच गया। शेयर बाजार की तेजी में बड़ा योगदान म्युचुअल फंड्स का ही रहा।

By Praveen DwivediEdited By: Published: Wed, 27 Dec 2017 06:15 PM (IST)Updated: Sun, 31 Dec 2017 04:06 PM (IST)
साल 2017 में रिटर्न देने के मामले में ये म्युचुअल फंड रहे टॉप पर, देखिए लिस्ट
साल 2017 में रिटर्न देने के मामले में ये म्युचुअल फंड रहे टॉप पर, देखिए लिस्ट

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। निवेश और रिटर्न के लिहाज से म्युचुअल फंड को एक बेहतर विकल्प माना जाता है। वहीं हाल के कुछ वर्षों में देखा गया है कि निवेशकों का रुझान म्युचुअल फंड्स की ओर तेजी से बढ़ा है। एक्सपर्ट्स भी छोटे निवेशकों को म्युचुअल फंड के रास्ते शेयर बाजार में निवेश की सलाह देते हैं। अपनी इस खबर में हम आपको अलग अलग सेक्टर के उन म्युचुअल फंड के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने 2017 में जबरदस्त रिटर्न दिए हैं। साथ ही एक्सपर्ट की मदद से हम आपको बताने की कोशिश करेंगे कि किन फंड्स में आपको निवेश बरकरार रखना चाहिए।

loksabha election banner

क्या इन फंड्स में नया निवेश कर सकते हैं? 
टैक्स और निवेश एक्सपर्ट बलवंत जैन का मानना है कि म्युचुअल की जिन स्कीमों का प्रदर्शन बीते पांच वर्षों में अच्छा रहा हो उनमें निवेश करना चाहिए। 1 साल के प्रदर्शन के आधार पर नए निवेश का फैसला नहीं लेना चाहिए। नीचे दी गई लिस्ट के अनुसार जेएम कोर 11 फंड और जेएम मल्टी स्ट्रैटेजी फंड ने एक साल में जहां 40 फीसद से ज्यादा का रिटर्न दिया है वहीं पांच वर्षों में भी 18 फीसद से ज्यादा का रिटर्न देने में कामयाब रहे हैं। इसी तरह एसबीआई स्मॉलकैप एंड मिडकैप फंड ने बीते पांच वर्षों में 36.73 फीसद का रिटर्न दिया है। साथ ही टैक्स सेविंग कैटेगरी में आईडीएफसी टैक्स एडवांटेज (ईएलएसएस) फंड- रेगुलर प्लान ने पांच वर्षों में 21.05 फीसद का रिटर्न दिया है। इन फंड्स में अपना मौजूदा निवेश को बरकरार रखा जा सकता है साथ ही नया निवेश भी शुरू कर सकते हैं।

देखें वीडियोः

किन फंड्स ने दिया 2017 में जबरदस्त रिटर्न

कैटेगरी - लार्ज कैप

जेएम कोर 11 फंड-
JM Core 11 Fund

रेटिंग- चार स्टार
एनएवी
ग्रोथ- 8.8078 रुपये
डिविडेंड- 8,8069 रुपये
रिटर्न (एक साल की अवधि का)– 41.36 फीसद

जेएम मल्टी स्ट्रैटेजी फंड
JM Multi strategy Fund
रेटिंग- पांच स्टार
एनएवी
ग्रोथ– 31.277 रुपये
डिविडेंड 29.08 रुपये
रिटर्न- 37.56 फीसद

कैटेगरी - मिडकैप

आईडीएफसी स्टर्लिंग इक्विटी फंड- रेगुलर प्लान
IDFC Sterling Equity Fund- Regular Plan

रेटिंग तीन स्टार
एनएवी-
ग्रोथ- 56.63 रुपये
डिविडेंड- 23.57 रुपये
रिटर्न- 54.71 फीसद

आदित्य बिड़ला सन लाइफ प्योर वैल्यू फंड
Aditya Birla Sun Life Pure Value Fund

रेटिंग - चार स्टार
एनएवी-
ग्रोथ- 65.80 रुपये
डिविडेंड- 35.31 रुपये
रिटर्न- 50.78 फीसद

कैटेगरी - स्मॉलकैप

एसबीआई स्मॉलकैप एंड मिडकैप फंड
SBI Smallcap and Midcap Fund

रेटिंग पांच स्टार
एनएवी-
ग्रोथ 60.55 रुपये
डिविडेंड- 45.54 रुपये
रिटर्न- 69.81 फीसद

एलएंडटी इमर्गिंग बिजनेसेज फंड
L&T Emerging Businesses Fund

रेटिंग - चार स्टार
एनएवी
ग्रोथ- 28.11 रुपये
डिविडेंड- 23.71 रुपये
रिटर्न- 62.09 फीसद

कैटेगरी - ईएलएसएस-

बीओआई एएक्सए टैक्स एडवांटेज फंड रेगुलर प्लान
BOI AXA Tax Advantage Fund Regular Plan

रेटिंग तीन स्टार
एनएवी

ग्रोथ- 55.39 रुपये
डिविडेंड- 17.7 रुपये
रिटर्न- 49.37 फीसद

आईडीएफसी टैक्स एडवांटेज (ईएलएसएस) फंड- रेगुलर प्लान
IDFC Tax Advantage (ELSS) Fund- Regular Plan

रेटिंग चार स्टार
एनएवी

ग्रोथ- 57.72 रुपये
डिविडेंड- 18.52 रुपये
रिटर्न- 47.88 फीसद

कौटेगरी - डेट फंड

बीओआई एएक्सए कॉरपोरेट क्रेडिट स्पेक्ट्रम फंड रेगुलर फंड
BOI AXA Corporate Credit Spectrum Fund Regular Fund

रेटिंग चार स्टार
एनएवी

ग्रोथ- 13.04 रुपये
रिटर्न- 9.42 फीसद

फ्रैंकलिन इंडिया शॉर्ट टर्म इनकम प्लान रिटेल प्लान
Franklin India Short Term Income Plan Retail Plan

रेटिंग चार स्टार
एनएवी-

ग्रोथ- 3592.76 रुपये
डिविडेंड- 1095.51 रुपये
रिटर्न- 8.88 फीसद


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.