Move to Jagran APP

SBI PPF Account: इस तरह ऑनलाइन खुलवाएं एसबीआई पीपीएफ अकाउंट, हैं कई सारे फायदे

SBI PPF Account एसबीआई पीपीएफ अकाउंट न्यूनतम 500 रुपये से खुलवाया जा सकता है। वहीं अधिकतम वार्षिक सीमा 1.5 लाख रुपये है। इस अकाउंट की मैच्योरिटी अवधि 15 साल है। इसे अगले पांच साल आगे बढ़ाया जा सकता है। पीपीएफ पर ब्याज दर भारत सरकार द्वारा तय की जाती है।

By Pawan JayaswalEdited By: Published: Thu, 05 Nov 2020 12:54 PM (IST)Updated: Thu, 05 Nov 2020 01:21 PM (IST)
SBI PPF Account: इस तरह ऑनलाइन खुलवाएं एसबीआई पीपीएफ अकाउंट, हैं कई सारे फायदे
भारतीय स्टेट बैंक ( SBI ) PC: Reuters

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) एक सुरक्षित निवेश विकल्प है और सुनिश्चित रिटर्न की पेशकश करता है। यह एक काफी लोकप्रिय स्मॉल सेविंग स्कीम है। पीपीएफ सरकार द्वारा समर्थित निवेश योजना है। कोई भी भारतीय नागरिक इस योजना में निवेश कर सकता है। किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर पीपीएफ अकाउंट खुलवाया जा सकता है। अगर हम बैंकों की बात करें, तो एसबीआई पीपीएफ काफी अधिक लोकप्रिय है। ग्राहक एसबीआई की बैंक ब्रांच जाकर या ऑनलाइन माध्यम से एसबीआई पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकते हैं।

loksabha election banner

इस तरह ऑनलाइन खुलवाएं एसबीआई पीपीएफ अकाउंट

स्टेप 1. यह अकाउंट खुलवाने के लिए आपका आधार नंबर आपके बैंक खाते से लिंक्ड होना चाहिए। साथ ही आपका मोबाइल नंबर भी बैंक के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए, ताकि ओटीपी प्राप्त हो सके।

स्टेप 2. अब आप अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ एसबीआई अकाउंट में लॉग-इन करें।

स्टेप 3. अब 'Request and enquiries' टैब पर क्लिक करें।

स्टेप 4. अब आपको एक मेन्यू दिखाई देगी। यहां  ‘New PPF Accounts’ विकल्प का चयन करें।

स्टेप 5. अब आप पीपीएफ पेज पर चले जाएंगे। यहां आपको अपना पेन नंबर और मौजूदा ग्राहक डिटेल्स दिखाई देगी।

स्टेप 6. अब अपना नाम और दूसरी जानकारी को वेरीफाई कर प्रोसीड करें।

स्टेप 7. अब आपको एक संदेश बॉक्स दिखाई देखा, जिसमें बताया गया होगा कि आपका फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया है।

स्टेप 8. अब फॉर्म को डाउनलोड कर लें। इसमें एक रेफरेंस नंबर भी होगा। अब आपको 30 दिन के अंदर केवाईसी की औपचारिकताएं पूरी करनी होगी।

यह भी पढ़ें (Paytm Credit Card: पेटीएम लॉन्च कर रहा है Credit Cards, चुनिंदा ग्राहकों को मिलेगा पहले उपयोग का मौका)

ये हैं फायदे

एसबीआई पीपीएफ अकाउंट न्यूनतम 500 रुपये से खुलवाया जा सकता है। वहीं अधिकतम वार्षिक सीमा 1.5 लाख रुपये है। इस अकाउंट की मैच्योरिटी अवधि 15 साल है। इसे अगले पांच साल आगे बढ़ाया जा सकता है। पीपीएफ पर ब्याज दर भारत सरकार द्वारा तय की जाती है। वर्तमान में पीपीएफ पर 7.10 फीसद ब्याज दर की पेशकश की जा रही है। ब्याज का भुगतान हर साल 31 मार्च को होता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.