Move to Jagran APP

मई में Equity Mutual Funds में इनफ्लो पांच माह के न्यूनतम स्तर 5,256 करोड़ पर आया

इक्विटी और इक्विटी-लिंक्ड ओपन एंडेड योजनाओं में 5256 करोड़ रुपये का इनफ्लो रहा। जबकि क्लोज एंडेड फंड्स से 211 करोड़ रुपये का आउटफ्लो देखा गया।

By Pawan JayaswalEdited By: Published: Mon, 08 Jun 2020 05:28 PM (IST)Updated: Mon, 08 Jun 2020 05:30 PM (IST)
मई में Equity Mutual Funds में इनफ्लो पांच माह के न्यूनतम स्तर 5,256 करोड़ पर आया
मई में Equity Mutual Funds में इनफ्लो पांच माह के न्यूनतम स्तर 5,256 करोड़ पर आया

नई दिल्ली, पीटीआइ। कोरोना वायरस महामारी के चलते अर्थिक गतिविधियों में अनिश्चितता और बाजार में अस्थिरता का असर इक्विटी म्युचुअल फंड्स पर भी पड़ा है। मई महीने में इक्विटी म्युचुअल फंड में इनफ्लो पांच महीने के न्यूनतम स्तर पर रहा है। मई महीने में इक्विटी म्युचुअल फंड में 5,256 करोड़ रुपये का इनफ्लो रहा है। वहीं, सभी सेग्मेंट को मिलाकर म्युचुअल फंड इंडस्ट्री में कुल इनफ्लो मई महीने में 70,813 करोड़ रुपये का रहा है। इसकी तुलना में अप्रैल में कुल 45,999 करोड़ का इनफ्लो हुआ था।  म्युचुअल फंड एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को ये आंकड़े जारी किये गए।

loksabha election banner

आंकड़ो के अनुसार, इक्विटी और इक्विटी-लिंक्ड ओपन एंडेड योजनाओं में 5,256 करोड़ रुपये का इनफ्लो रहा। जबकि क्लोज एंडेड फंड्स से 211 करोड़ रुपये का आउटफ्लो देखा गया। गौरतलब है कि अप्रैल में इन योजनाओं में 6,213 करोड़ रुपये का कुल इनफ्लो हुआ था।

इससे पहले इक्विटी योजनाओं में मार्च महीने में 11,723 करोड़, फरवरी में 10,796 करोड़, जनवरी में 7,877 करोड़ और दिसंबर महीने में 4,499 करोड़ रुपये का निवेश आया था। मॉर्निंगस्टार इंडिया के डायरेक्टर एट मैनेजर रिसर्च कौस्तुभ बेलापुरकर ने कहा, 'कोरोना वायरस महामारी के कारण  आर्थिक गतिविधियों में अनिश्चितता और बाजार में अस्थिरता के चलते निवेशक लगातार लार्ज और मल्टी कैप फंड्स की ओर जा रहे हैं।'

लगभग सभी इक्विटी उन्मुख म्युचुअल फंड श्रेणियों ने पिछले महीने नेट इनफ्लो दर्ज किया है। लार्ज कैप, मल्टी कैप, ईएलएसएस(इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम्स) और लार्ज कैप एंड मिड कैप में पिछले महीने क्रमश: 1,556 करोड़, 758 करोड़, 737 करोड़ और 712 करोड़ रुपये का इनफ्लो आया है। इसके अलावा फिक्स्ड इनकम सिक्युरिटीज में निवेश वाले म्युचुअल फंड्स में पिछले महीने 63,665 करोड़ रुपये का इनफ्लो हुआ है। यह आंकड़ा अप्रैल में 43,431 करोड़ था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.