Move to Jagran APP

Retirement के बाद पेंशन बिना कैसे चलेगा घर खर्च, मोदी सरकार कर सकती है खास इंतजाम

नरेंद्र मोदी सरकार के पास PFRDA ने प्रस्‍ताव भेजा है कि New Pension Scheme (NPS) में निवेश के लिए Senior Citizens को भी यह बड़ा मौका दिया जाना चाहिए ताकि वे अपना बुढ़ापा सिक्‍योर कर सकें और निवेश कर पाएं.

By Ashish DeepEdited By: Published: Wed, 05 May 2021 04:10 PM (IST)Updated: Thu, 06 May 2021 06:45 AM (IST)
Retirement के बाद पेंशन बिना कैसे चलेगा घर खर्च, मोदी सरकार कर सकती है खास इंतजाम
Good news for Retired persons P C : Pixabay

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। रिटायर लोग जल्‍द ही NPS में 70 साल की उम्र तक निवेश कर पाएंगे. दरअसल पेंशन रेगुलेटर PFRDA ने 70 साल की उम्र में भी पेंशन के लिए Eligible होने का प्रस्‍ताव किया है. मोदी सरकार के पास PFRDA ने प्रस्‍ताव भेजा है कि New Pension Scheme (NPS) में निवेश के लिए Senior Citizen को भी मौका दिया जाना चाहिए ताकि वे अपना बुढ़ापा सिक्‍योर कर सकें.

loksabha election banner

खाता खोलने की उम्र बढ़े

PFRDA ने सरकार से इसकी इजाजत मांगी है. Pension नियामक के मुताबिक NPS खाता खोलने की अधिकतम उम्र मौजूदा 65 साल से बढ़ाकर 70 साल कर दी जाए तो ऐसा संभव है.

60 साल के बाद NPS खाता

PFRDA ने यह भी प्रस्‍ताव किया है कि अगर कोई व्यक्ति 60 साल के बाद NPS खाता खोलता है, तो उसे 75 साल तक की उम्र में खाता चलाने और रिटर्न मिलने की इजाजत हो. अभी NPS खाते पर अधिकतम 70 साल की उम्र तक ही रिटर्न मिल सकता है. 

15 हजार लोगों ने NPS खाता खुलवाया

आंकड़ों की मानें तो 3.5 साल में 60 साल से ज्‍यादा उम्र के 15 हजार लोगों ने NPS खाता खुलवाया है. इस कारण योजना में शामिल होने की अधिकतम उम्र सीमा 5 साल और बढ़ाने का प्रस्ताव है.

PFRDA की योजना

NPS मिनिमम गारंटी प्रोडक्ट लाने की तैयारी भी कर रहा है. PFRDA की पेंशन एडवाजरी कमेटी के सुझाव पर Minimum garranty return का ऑप्शन ग्राहकों को देगा.

मिनिमम फ्लोटिंग गारंटी प्‍लान

NPS में मिनिमम फ्लोटिंग गारंटी के प्रोडक्ट के ऑफर मिलेंगे. लेकिन सामान्य NPS के मुकाबले मिनिमम गारंटी के लिए उन्हें इसके लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. 5 से 10 साल तक पैसे निकालने (Withdrawl) का ऑप्शन नहीं होगा.

क्‍या मिलती है पेंशन

NPS में 60 साल तक तैयार फंड पर पेंशन तय होती है. वहीं Atal Pension Yojana (APY) में पेंशन 1,000 से 5,000 रुपये के बीच तय होती है. पेंशन कितनी बनेगी यह आपकी हर माह जमा होने वाली रकम पर भी डिपेंड करेगा.


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.