Move to Jagran APP

PNB Vs IDFC First Bank : इन बैंकों के Fixed deposit पर अब इतना ब्‍याज, लेकिन इन कस्‍टमर के लिए है खास ऑफर

Fixed Deposit कराने जा रहे हैं तो IDFC First Bank के साथ अब सरकारी बैंक PNB में भी ब्‍याज दर चेक कर सकते हैं। Senior Citizen को यहां सबसे ज्‍यादा फायदा पहुंचने वाला है। क्‍योंकि PNB उनके लिए खास ऑफर लाया है।

By Ashish DeepEdited By: Published: Thu, 13 May 2021 01:36 PM (IST)Updated: Sat, 15 May 2021 08:34 AM (IST)
PNB Vs IDFC First Bank : इन बैंकों के Fixed deposit पर अब इतना ब्‍याज, लेकिन इन कस्‍टमर के लिए है खास ऑफर
PNB 7 दिन से 10 साल के Fixed Deposit पर 5.25 फीसद तक ब्‍याज ऑफर कर रहा है। (Reuters)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। Fixed Deposit कराने जा रहे हैं तो IDFC First Bank के साथ अब सरकारी बैंक PNB में भी ब्‍याज दर चेक कर सकते हैं। Senior Citizen को यहां सबसे ज्‍यादा फायदा पहुंचने वाला है। क्‍योंकि PNB उनके लिए खास ऑफर लाया है। PNB (Punjab National Bank) जहां 7 दिन से 10 साल के Fixed Deposit पर 3 से 5.25 फीसद तक ब्‍याज ऑफर कर रहा है। वहीं IDFC First Bank 7 दिन से लेकर 10 साल तक की FD पर 2.75 परसेंट से लेकर 6 परसेंट तक ब्याज दे रहा है। नई दरें 1 मई से लागू हो चुकी हैं। बता दें कि IDFC First Bank के अलावा Axis Bank, Kotak Mahindra और Yes Bank ने दरें रिवाइज की हैं।

loksabha election banner

PNB में ब्‍याज दरें

PNB में सबसे कम 3 फीसद ब्‍याज 7 से 45 दिन की Fixed Deposit पर मिल रहा है। 1 साल से कम के Fixed Deposit  पर 4.5 फीसद ब्‍याज मिल रहा है। 3 साल में मैच्‍योर होने वाले Term Deposit पर 5.1 फीसद ब्‍याज है। वहीं 5 से 10 साल के डिपॉजिट पर 5.25 फीसद ब्‍याज है। ये ब्‍याज 1 मई से लागू हुआ है।

सीनियर सिटीजन को फायदा

PNB में FD कराने वाले Senior Citizen अब भी फायदे में हैं। उन्‍हें 0.5 फीसद का अतिरिक्‍त ब्‍याज मिलेगा। 7 दिन से 10 साल की FD पर उन्‍हें 3.5 फीसद से 5.75 फीसद तक ब्‍याज मिलेगा।

IDFC First Bank की नई ब्याज दरें

IDFC First Bank ने बदलीं दरें

IDFC First Bank बदली हुई दरों में 7 से 14 दिन की FD पर 2.75 फीसद ब्याज दे रहा है। 15 से 29 दिन की FD पर ग्राहकों को 3 फीसद और 45 से 90 दिन की जमा पर 4 फीसद और 91 से 180 दिन FD पर 4.50 फीसद ब्याज दे रहा है। 181 दिन और 1 साल से कम मैच्योरिटी वाले FD पर 5.25 फीसद ब्याज है।

बचत खाते पर ब्याज 

IDFC First Bank ने सेविंग्स खाते पर ब्याज दरों में भी कटौती की थी। बैंक पहले ग्राहकों को 1 लाख से कम जमा रकम पर भी 6 परसेंट की जगह अब सिर्फ 4 परसेंट ब्याज देगा। 2% की कटौती की गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.