Move to Jagran APP

नए साल से शुरू करना है हर महीने निवेश, ये हैं बेस्ट म्युचुअल फंड्स

म्युचुअल फंड में नियमित निवेश कर आप लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न पा सकते हैं। म्युचुअल फंड में 500 रूपए महीने से भी निवेश शुरू किया जा सकता है।

By Praveen DwivediEdited By: Published: Thu, 28 Dec 2017 10:18 AM (IST)Updated: Mon, 01 Jan 2018 12:51 PM (IST)
नए साल से शुरू करना है हर महीने निवेश, ये हैं बेस्ट म्युचुअल फंड्स
नए साल से शुरू करना है हर महीने निवेश, ये हैं बेस्ट म्युचुअल फंड्स

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। नए साल से म्युचुअल फंड में नया निवेश शुरु करने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। इस खबर में हम आपको लार्ज कैप, मिड कैप, स्मॉल कैप, ईएलएसएस और डेट कैटेगरी के ऐसे फंड्स के बारे में बता रहे हैं जो निवेश के लिए बेहतर हैं। इनका चुनाव एक्सपर्ट की सलाह और बीते वर्षों में म्युचु्अल फंड की परफॉर्मेंस के आधार पर किया गया है।

loksabha election banner

एक्सपर्ट की सलाह: निवेश और टैक्स एक्सपर्ट बलवंत जैन का मानना है कि अगर आप नए साल में नए निवेश की योजना बना रहे हैं तो म्युचुअल फंड आपके लिए एक बेहतर निवेश विकल्प हो सकता है। ध्यान रहे म्युचुअल फंड का चुनाव अपनी जरूरत के हिसाब से करें। मसलन, टैक्स बचाने के साथ अगर आप बेहतर रिटर्न भी पाना चाहते हैं तो आपके लिए ईएसएसएस फंड बेहतर विकल्प होगा, वहीं घर खरीदने के लिए डाउन पेमेंट इकट्ठा करने का उद्देश्य आप डेट फंड के माध्यम से पूरा कर सकते हैं। निवेश के लिए किन म्युचुअल फंड का चुनाव करें इसके लिए फंड की बीते 5 वर्षों की परफॉर्मेंस और रेटिंग को ध्यान में रखें।

लार्ज कैप:
मिराये एसेट इंडिया ऑपॉर्च्युनिटी फंड रेग्लुर फंड
Mirae Asset India Opportunities Fund - Regular Plan
रेटिंग पांच स्टार
एनएवी
ग्रोथ- 48.36 रुपये
डिविडेंड- 20.90 रुपये
रिटर्न (पांच वर्ष की अवधि)- 21.11 फीसद

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल वैल्यू डिस्कवरी फंड
ICICI Prudential Value Discovery Fund
रेटिंग चार स्टार
एनएवी
ग्रोथ 146.8 रुपये
डिविडेंड- 34.74 रुपये
रिटर्न- 20.84 फीसद

मिडकैप:
मिराये एसेट एमर्जिंग ब्लूचिप फंड- रेग्लुर प्लान
Mirae Asset Emerging Bluechip Fund - Regular Plan
रेटिंग पांच स्टार
एनएवी
ग्रोथ 52.87 रुपये
डिविडेंड 31.73 रुपये
रिटर्न- 30.88 फीसद

आदित्य बिड़ला सन लाइफ प्योर वैल्यू फंड
Aditya Birla Sun Life Pure Value Fund
रेटिंग चार स्टार
एनएवी
ग्रोथ- 67.11 रुपये
डिविडेंड- 36.02 रुपये
रिटर्न- 30.10 फीसद

स्मॉलकैप:
एसबीआई स्मॉल एंड मिडकैप फंड
SBI Small & Midcap Fund
रेटिंग पांच स्टार
एनएवी
ग्रोथ 62.65 रुपये
डिविडेंड- 47.12 रुपये
रिटर्न- 37.69 फीसद
रिलायंस स्मॉल कैप फंड

Reliance Small Cap Fund
रेटिंग तीन स्टार
एनएवी
ग्रोथ- 47.88 रुपये
डिविडेंड 37.27 रुपये
रिटर्न- 34.67 फीसद

इक्विटी टैक्स सेविंग- ईएलएसएस
रिलायंस टैक्स सेवर (ईएलएसएस) फंड
Reliance Tax Saver (ELSS) Fund
रेटिंग तीन स्टार
एनएवी
ग्रोथ- 68.79 रुपये
डिविडेंड 14.53 रुपये
रिटर्न- 23 फीसद

एक्सिस लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड
Axis Long Term Equity Fund
रेटिंग चार स्टार
एनएवी
ग्रोथ 41.61 रुपये
डिविडेंड 24.34 रुपये
रिटर्न- 22.98 फीसद

डेट फंड:
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लॉन्ग टर्म फंड
ICICI Prudential Long Term Fund
रेटिंग चार स्टार
एनएवी
ग्रोथ- 21.28 रुपये
डिविडेंड- 10.87 रुपये
रिटर्न- 11.23 फीसद

एसबीआई मैगनम गिल्ट फंड- लॉन्ग टर्म प्लान
SBI Magnum Gilt Fund - Long Term Plan
रेटिंग पांच स्टार
एनएवी
ग्रोथ 38.11 रुपये
डिविडेंड 13.67 रुपये
रिटर्न- 10.79 फीसद


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.