Move to Jagran APP

भारत-22 ETF की दूसरी किश्त 19 जून से होगी शुरू, सरकार की 8400 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

नए भारत ईटीएफ-22 का पीएसयू भी हिस्सा होंगे जिनमें ओएनजीसी, आईओसी, एसबीआई, बीपीसीएल, कोल इंडिया और नाल्को शामिल है

By Surbhi JainEdited By: Published: Wed, 13 Jun 2018 05:30 PM (IST)Updated: Wed, 13 Jun 2018 05:30 PM (IST)
भारत-22 ETF की दूसरी किश्त 19 जून से होगी शुरू, सरकार की 8400 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। वित्त मंत्रालय भारत-22 एक्सचेंज ट्रेडिड फंड (ईटीएफ) की दूसरी किश्त 19 जून को लॉन्च करेगा। इसके जरिए मंत्रालय की बाजार से 8400 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। एंकर इंवेस्टर्स के लिए यह इश्यू 19 जून और अन्य संस्थागत व खुदरा निवेशकों के लिए 20 जून को खुलेगा। ईटीएफ का फॉलो ऑन ऑफर 22 जून तक खुला रहेगा। निवेशकों को इश्यू प्राइज पर 2.5 फीसद का डिस्काउंट दिया जाएगा।

loksabha election banner

वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, “सरकार का भारत-22 ईटीएफ फॉलो ऑन ऑफर से ग्रीनशू ऑप्शन के जरिए अतिरिक्त 2400 करोड़ रुपये बनाए रखते हुए 6000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है।”

सरकार ने बीते वर्ष नवंबर में भारत-22 ईटीएफ जारी किये थे जिनमें 22 कंपनियों के शेयर्स शामिल थे। इनमें पीएसयू, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, आईटीसी, एक्सिस बैंक और एलएंडटी शामिल थे। इस फंड को 32000 करोड़ रुपए की बोली मिलीं थी जबकि सरकार को 14500 करोड़ रुपए मिले थे।

नए भारत ईटीएफ-22 का पीएसयू भी हिस्सा होंगे जिनमें ओएनजीसी, आईओसी, एसबीआई, बीपीसीएल, कोल इंडिया और नाल्को शामिल है। इस सूची में अन्य सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इंजिनीयर्स इंडिया, एऩबीसीसी, एनटीपीसी, एनएचपीसी, एसजेवीएनएल, गेल, पीजीसीआईएल और एनएलसी इंडिया शामिल हैं। भारत 22 इंडेक्स में केवल तीन सरकारी बैंक- एसबीआई, इंडियन बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा शामिल हैं।

चालू वित्त वर्ष में विनिवेश के जरिए सरकार 80,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है जो कि बीते वर्ष में जुटाए गये एक लाख करोड़ रुपये से कम है। एक सार्वजनिक नोटिस में सरकार ने बताया है कि रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (राइट्स) निवेशकों के लिए अपना आईपीओ 20 जून को पेश करने जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.