Move to Jagran APP

ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद टूटा बाजार, सेंसेक्स में 356 अंकों की गिरावट

आज भारतीय शेयर बाजार ने गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया है

By Praveen DwivediEdited By: Published: Thu, 02 Aug 2018 09:21 AM (IST)Updated: Thu, 02 Aug 2018 07:13 PM (IST)
ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद टूटा बाजार, सेंसेक्स में 356 अंकों की गिरावट

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा नीति में ब्याज दरों को बढ़ाए जाने के फैसले का असर बाजार पर दिखा।गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 356.46 अंकों की गिरावट के साथ 37,165.16 पर और निफ्टी 101.50 अंकों की गिरावट के साथ 11,244.70 पर बंद हुआ।

loksabha election banner

सेंसेक्स सुबह 8.07 अंकों की तेजी के साथ 37,529.69 पर खुला और 356.46 अंकों या 0.95 फीसद गिरावट के साथ 37,165.16 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी50 में शुमार 50 शेयरों में से 15 हरे निशान पर और 35 लाल निशान पर कारोबार कर बंद हुए हैं। हालांकि निफ्टी के मिड कैप (0.02 फीसद) और स्मॉलकैप 0.10 फीसद की तेजी के साथ बंद हुए हैं।  

सुबह 09:30 बजे का हाल:

बीते दिन जारी हुए आरबीआई क्रेडिट पॉलिसी के फैसले के बाद से बाजार में आई गिरावट गुरुवार को भी जारी रही। आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिरावट के साथ खुले। दिन के 09:30 बजे बीएसई का सेंसेक्स 117 अंकों का गिरावट के साथ 37,404 पर एवं एनएसई का निफ्टी 36 अंकों की गिरावट के साथ 11,309 पर कारोबार करते देखे गए। 

वहीं दिन के 09:45 पर बाजार में गिरावट और गहरा गई। इस समय सेंसेक्स 211 अंकों की गिरावट के साथ 37,310 पर और निफ्टी 65 अंकों की गिरावट के साथ 11,281 पर कारोबार करता देखा गया।

निफ्टी में शुमार 50 शेयर्स में से 17 हरे निशान, 32 लाल निशान और 1 बिना परिवर्तन के कारोबार करता देखा जा रहा है। वहीं निफ्टी के मिडकैप (0.55 फीसद) और स्मॉलकैप (0.15 फीसद) की गिरावट देखे को मिल रही है।

गौरतलब है कि महंगाई की चिंता में नीतिगत दरों में वृद्धि के रिजर्व बैंक के कदम से बुधवार को दलाल स्ट्रीट का ऊंचाई का सफर थम गया था। ऑटो, फाइनेंस और बैंकिंग शेयरों में नरमी से बाजार में गिरावट आई। आठ दिन से बढ़त में चल रहा बीएसई का सेंसेक्स 84.96 अंक गंवाकर 37521.62 पर बंद हुआ।

एफएमसीजी और आईटी में तेजी, मेटल में बड़ी गिरावट: अगर सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सिर्फ एफएमसीजी (0.20 फीसद) और आईटी (0.07) में तेजी देखने को मिल रही है। बाकी सभी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी बैंक में 0.59 फीसद, निफ्टी ऑटो में 1.14 फीसद, फाइनेंस सर्विस 0.59 फीसद, मेटल 1.47 फीसद, पीएसयू बैंक 0.49 फीसद और रियल्टी में 0.49 फीसद की गिरावट देखी गई।  

एशियाई बाजारों का हाल: आज सभी प्रमुख एशियाई बाजार लाल निशान पर खुले हैं। जापान का निक्केई 0.40 फीसद की गिरावट के साथ 22654 पर, चीन का शांघाई 2758 पर, हैंगसेंग 27843 पर और ताइवान का कोस्पी 1.21 फीसद की गिरावट के साथ 27.87 पर खुला है।

वहीं अगर अमेरिकी बाजारों की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 0.32 फीसद की गिरावट के साथ 25333 पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 2813 पर और नैस्डैक 0.46 फीसद की बढ़त के साथ 7707 पर बंद हुआ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.