Move to Jagran APP

FY19 Q1 Result: HUL के तिमाही नतीजे उम्मीद के मुताबिक, कमाया 1529 करोड़ रुपये का मुनाफा

HUL ने वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही के लिए सोमवार को नतीजे जारी कर दिये हैं।

By Surbhi JainEdited By: Published: Mon, 16 Jul 2018 04:30 PM (IST)Updated: Mon, 16 Jul 2018 06:35 PM (IST)
FY19 Q1 Result: HUL के तिमाही नतीजे उम्मीद के मुताबिक, कमाया 1529 करोड़ रुपये का मुनाफा

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। देश की दिग्गज एफएमसीजी (फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स) कंपनी हिंदुस्तान युनिलिवर लिमिटेड (एचयूएल) ने वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे जारी कर दिये हैं। कंपनी के नतीजे अनुमान के अनुरूप रहे हैं। सेल्स वॉल्यूम में कंपनी में डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज की है।

loksabha election banner

एचयूएल की ओर से एक्सचेंज को दी जानकारी के अनुसार कंपनी का शुद्ध मुनाफा 19.2 फीसद बढ़कर 1529 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि बीते वर्ष की सामान अवधि में कंपनी का मुनाफा 1283 करोड़ रुपये के स्तर पर रहा था। वहीं कंपनी का राजस्व 11 फीसद बढ़कर 9487 करोड़ रुपये हो गया है।

साल दर साल के आधार पर कंपनी की सेल्स वॉल्यूम 12 फीसद बढ़ी है। जानकारी के लिए बता दें कि एचयूएल ने लगातार तीसरी तिमाही में सेल्स में डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज की है। एचयूएल पॉन्ड्स, सर्फ एक्सएल, क्वालिटी वॉल, वेसलीन, लक्स, लैक्मे, क्लोज अप आदि ब्रैंड्स का स्वामित्व रखता है।

वित्त वर्ष 2019 की जून तिमाही में एचयूएल की नेट सेल्स 9487 करोड़ रुपये रही हैं जो बीते वर्ष की सामान अवधि में 8529 करोड़ रुपये के स्तर रही थी। साल दर साल के आधार पर कंपनी का होम केयर रेवेन्यू तीन फीसद बढ़कर 3146 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं ब्यूटी एंड पर्सनल केयर राजस्व एक फीसद बढ़कर 4407 करोड़ रुपये हो गया है। इसी तरह फूड रेवेन्यू 8 फीसद बढ़कर 1785 करोड़ रुपये रहा है। एफएमसीजी की दिग्गज कंपनियों के शेयर्स पहली तिमाही 23.1 फीसद बढ़े हैं वहीं एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स में 5.9 फीसद की तेज दर्ज की गई है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.