Move to Jagran APP

FY18 Q4 Results: IDBI बैंक का बढ़ा घाटा; टेक महिंद्रा का कम हुआ मुनाफा, सनफार्मा का 7% तक बढ़ा प्रॉफिट

वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही के लिए सनफार्मा, आईडीबीआई बैंक और टेक महिंद्रा ने नतीजे जारी कर दिये हैं

By Ankit DubeyEdited By: Published: Fri, 25 May 2018 06:47 PM (IST)Updated: Sat, 26 May 2018 07:22 AM (IST)
FY18 Q4 Results: IDBI बैंक का बढ़ा घाटा; टेक महिंद्रा का कम हुआ मुनाफा, सनफार्मा का 7% तक बढ़ा प्रॉफिट

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। शुक्रवार को दिग्गज कंपनियों ने वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिये हैं। इनमें आइडीबीआई बैंक, टेक महिंद्रा और सनफार्मा शामिल है। नतीजों में आइडीबीआई बैंक और टेक महिंद्रा को घाटा हुआ है वहीं सनफार्मा ने मुनाफा कमाया है। जानिए कैसे रहे नतीजें-

loksabha election banner

सनफार्मा का सात फीसद तक बढ़ा मुनाफा

वित्त वर्ष 2018 की जनवरी से मार्च तिमाही में सनफार्मा का मुनाफा सात फीसद बढ़कर 1,309 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 1223.7 करोड़ रुपये के स्तर पर रहा था। वहीं, इस दौरान सन फार्मा की आय 2.2 फीसद घटकर 6,977 करोड़ रुपये रही है। जबकि वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में सनफार्मा की आय 7137 करोड़ रुपये रही थी।

साल दर साल के आधार पर मार्च तिमाही में कंपनी का एबिटडा 1683.5 करोड़ रुपये हो गया है। इस तरह सालाना आधार पर इस दौरान कंपनी का एबिटडा मार्जिन 24.1 फीसद रहा है। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में सनफार्मा की अन्य आय 224.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 302.7 करोड़ रुपये के स्तर पर रही है।

आईडीबीआई बैंक

वित्त वर्ष 2018 की मार्च तिमाही में आईडीबीआई बैंक ने 5663 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया है। जबकि वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में बैंक ने 3200 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था। इस दौरान बैंक की ब्याज आय 43.9 फीसद कम होकर 915.5 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में आईडीबीआई बैंक की ब्याज आय 1633.3 करोड़ रुपये के स्तर पर रही थी।

सालाना आधार पर बात की जाए तो मार्च तिमाही में बैंक की अन्य आय 717 करोड़ रुपये की तुलना में 2700 करोड़ रुपये रही है।

वहीं तिमाही दर तिमाही आधार पर जनवरी से मार्च तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए 24.72 फीसद से बढ़कर 27.95 फीसद के स्तर पर आ गया है। तिमाही आधार पर बात की जाए तो मार्च तिमाही में बैंक का नेट एनपीए 16.02 फीसद से बढ़कर 16.69 फीसद के स्तर पर रहा है।

टेक महिंद्रा के घटा मुनाफा-

वित्त वर्ष 2018 की मार्च तिमाही में टेक महिंद्रा का मुनाफा 29.6 फीसद घट गया है। यह 1,222 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है। जबकि वित्त वर्ष 2018 की दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 943.1 करोड़ रुपये के स्तर पर रहा था।

इस दौरान कंपनी की रुपये में आय 3.6 फीसद बढ़कर 8,045.5 करोड़ रुपये हो गई है। जबकि दिसंबर तिमाही में कंपनी की रुपये में आय 7,776 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही दर तिमाही के आधार पर बात की जाए तो मार्च तिमाही में टेक महिंद्रा का एबिट 1,113.3 करोड़ रुपये रहा है। इसी तरह चौथी तिमाही में टेक महिंद्रा का एबिट मार्जिन 12.7 फीसद से बढ़कर 13.8 फीसद रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.