सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनलाइन सामान बेचना हुआ सस्ता, 1000 रुपये से कम के प्रोडक्ट पर फ्लिपकार्ट नहीं लेगा कमीशन; छोटे कारोबारियों को राहत

    Updated: Fri, 14 Nov 2025 05:24 PM (IST)

    छोटे कारोबारियों के लिए अच्छी खबर है! अब 1000 रुपये से कम के उत्पादों को ऑनलाइन बेचना सस्ता हो गया है, क्योंकि इन पर कोई कमीशन नहीं लगेगा। इस फैसले से छोटे विक्रेताओं को काफी राहत मिलेगी और वे आसानी से अपना व्यवसाय बढ़ा सकेंगे। यह कदम ऑनलाइन व्यापार को बढ़ावा देगा।

    Hero Image

    ऑनलाइन सामान बेचना हुआ सस्ता, 1000 रुपये से कम के प्रोडक्ट पर जीरो कमीशन; छोटे कारोबारियों के लिए बड़ी राहत

    नई दिल्ली। अब कम कीमत के प्रोडक्ट्स पर जीरो कमीशन देना होगा। इस दिशा में फ्लिपकार्ट ने बड़ा कदम उठाया है। भारत के घरेलू ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने 1,000 रुपये से कम कीमत के उत्पादों के लिए जीरो कमीशन मॉडल की शुरुआत की है। फ्लिपकार्ट ने अपने सेलर रेट कार्ड में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। ऑनलाइन सेलिंग को ज्यादा समावेशी एवं विकास आधारित बनाने की प्रतिबद्धता के अनुरूप इस मॉडल से लागत की व्यवस्था को सरल बनाने की कोशिश की गई है। ऐसा करके प्रतिस्पर्धी कीमतों को बढ़ावा दिया गया है और देशभर में छोटे एवं मध्यम उद्यमों (MSME) के लिए फ्लिपकार्ट का वैल्यू प्रपोजिशन मजबूत हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्पादों के रेट में हुए रणनीतिक बदलाव से फ्लिपकार्ट के हाइपरवैल्यू प्लेटफॉर्म Shopsy पर व्यापक प्रभाव पड़ा है। कंपनी पर सभी उत्पादों पर जीरो कमीशन मॉडल लागू किया गया है। इससे हाइपरवैल्यू सेगमेंट को लक्ष्य बनाकर काम करने वाले सेलर्स की स्थिति मजबूत होगी और ग्राहकों के लिए उत्पाद ज्यादा किफायती बनेंगे। जीरो कमीशन मॉडल को इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिससे ज्यादा स्थानीय एवं उभरते एमएसएमई ब्रांड डिजिटल इकोनॉमी से जुड़ें और देशभर के करोड़ों ग्राहकों तर अपने प्रोडक्ट्स पहुंचा पाएं।

    विक्रेताओं को नहीं देना होगा कमीशन

    इस अपडेटेड स्ट्रक्चर के तहत 1,000 रुपये से कम कीमत पर उत्पाद बेचने वाले सभी पात्र विक्रेताओं से कोई कमीशन शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस पहल का लक्ष्य एमएसएमई को समर्थन देना, उन्हें ग्राहकों को ज्यादा किफायती उत्पाद देने में सक्षम बनाना, साथ ही कारोबार करने की लागत को प्रभावी तरीके से कम करना है।

    पारदर्शी प्रक्रियाओं, टेक्नोलॉजी आधारित टूल्स एवं पूरे इकोसिस्टम में सपोर्ट देते हुए सेलर्स को सफल बनाने के फ्लिपकार्ट के प्रयासों को ध्यान में रखकर जीरो कमीशन मॉडल को तैयार किया गया है। लागत की व्यवस्था को सुगम बनाते हुए फ्लिपकार्ट अपने सेलर्स के लिए प्लेटफॉर्म पर विस्तार करने (एक्सपेंड), प्रबंधन करने (मैनेज) और विकास करने (ग्रोथ) की प्रक्रिया को पहले से कहीं ज्यादा आसान बना रहा है।

    इस जीरो कमीशन मॉडल से इकोसिस्टम की मजबूती से जुड़े फायदों के साथ-साथ फ्लिपकार्ट का वैल्यू प्रपोजिशन भी बेहतर होगा। फ्लिपकार्ट के सप्लाई चेन की मजबूती से सेलर्स को पूर्वानुमान एवं विश्वसनीयता का अनूठा विकल्प मिलता है। टेक्नोलॉजी हमारी व्यवस्था के केंद्र में है। अनुमानित मांग के बारे में पता लागने के लिए मशीन लर्निंग और परिचालन को ऑटोमेट एवं डिलीवरी रूट को ऑप्टिमाइज करने के लिए एडवांस्ड एआई का प्रयोग किया जाता है।

    MSME को होगा फायदा

    ऑटोमेटेड सॉर्टिंग से इंटेलीजेंट एड्रेस सिस्टम तक टेक्नोलॉजी के इंटीग्रेशन से लाखों शिपमेंट की सुगम डिलीवरी सुनिश्चित होती है। सिक्योर्ड पेमेंट और 50 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंच के साथ इस एडवांस्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर से एमएसएमई एवं उभरते ब्रांड्स के लिए पसंदीदा पार्टनर के रूप में हमारी भूमिका को मजबूती मिली है।

    फ्लिपकार्ट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और मार्केटप्लेस हेड साकेत चौधरी ने कहा, "MSME क्षेत्र भारत की जीडीपी में लगभग 30 प्रतिशत का योगदान देता है, जो देश की आर्थिक गतिविधि का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। फ्लिपकार्ट में हम ऑनलाइन सेलिंग को सरल और मजबूत बनाने वाले कदमों के जरिये भारत के एमएसएमई सेक्टर और नए जमाने के उद्यमियों के बड़े नेटवर्क को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। फ्लिपकार्ट पर 1,000 रुपये से कम कीमत वाले उत्पादों और शॉप्सी पर सभी उत्पादों को कवर करते हुए जीरो कमीशन मॉडल की शुरुआत इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।"

    उन्होंने आगे कहा, "इससे डिजिटल कारोबार में कदम रखने की राह में आने वाली बाधाओं (एंट्री बैरियर) को दूर करने और अधिक क्षेत्रीय, विशिष्ट एवं उभरते ब्रांड्स को इसका हिस्सा बनाने में मदद मिलेगी। यह जीरो कमीशन मॉडल हमारे लाखों ग्राहकों को ज्यादा किफायती विकल्प देगा, विशेष रूप से एसेंशियल्स और मूल्य आधारित कैटेगरी में। इन श्रेणियों में 1,000 रुपये से कम मूल्य के उत्पादों की काफी मांग रहती है। यह कदम ऐसा समावेशी, सुगम और विकास के अनुकूल ई-कॉमर्स इकोसिस्टम बनाने के हमारे लक्ष्य को दर्शाता है, जिससे हर सेलर की महत्वाकांक्षा को नई उड़ान मिले।"

    यह भी पढ़ें- 15 साल तक कर ली प्राइवेट नौकरी तो इतनी मिलेगी पेंशन, EPFO का कैलकुलेशन समझें

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें