Move to Jagran APP

Devyani international के बाद अब Sapphire Foods लाएगी IPO, यहां जानिए पूरी डिटेल

KFC Pizza Hut outlets को ऑपरेट करने वाली Sapphire Foods India Ltd भी अपना IPO ला रही है। कंपनी ने बाजार नियामक Sebi के पास IPO से धन जुटाने के लिए Draft Paper फाइल किए हैं। यह IPO ऑफर ऑन सेल (OFS) के तहत आएगा।

By Ashish DeepEdited By: Published: Wed, 11 Aug 2021 03:47 PM (IST)Updated: Thu, 12 Aug 2021 08:05 AM (IST)
Devyani international के बाद अब Sapphire Foods लाएगी IPO, यहां जानिए पूरी डिटेल
इसमें 17,56,99,41 इक्विटी शेयर जारी होंगे। (Pti)

नई दिल्‍ली, पीटीआइ। KFC, Pizza Hut outlets को ऑपरेट करने वाली Sapphire Foods India Ltd भी अपना IPO ला रही है। कंपनी ने बाजार नियामक Sebi के पास IPO से धन जुटाने के लिए Draft Paper फाइल किए हैं। यह IPO ऑफर ऑन सेल (OFS) के तहत आएगा। इसमें 17,56,99,41 इक्विटी शेयर जारी होंगे।

loksabha election banner

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्‍पेक्‍टस (DRHP) के मुताबिक ये शेयर प्रमोटर और कंपनी के मौजूदा शेयरधारक जारी करेंगे। OFS के तहत QSR Management Trust 8.5 लाख शेयर जारी करेगी, जबकि Sapphire Foods Mauritius Ltd 55.69 लाख शेयर देगी। वहीं WWD Ruby Ltd और Amethyst क्रमश: 48.46 लाख शेयर और 39.62 लाख शेयर जारी करेंगी। इसके अलावा AAJV Investment Trust, Edelweiss Crossover Opportunities Fund और Edelweiss Crossover Opportunities Fund-Series II 80169 शेयर, 16.15 लाख शेयर और 6.46 लाख शेयर जारी करेंगे।

भारतीय महाद्वीप में Sapphire Foods रेस्‍त्रां ऑपरेटर और Yum ब्रांड की बड़ी फ्रेंचाइजी है। इसमें Samara Capital, Goldman Sachs, CX Partners और Edelweiss का निवेश है। 31 मार्च 2021 तक के आंकड़ों के मुताबिक Sapphire foods भारत और Maldives में 204 Kfc रेस्‍त्रां को नियंत्रण करती आ रही है। जबकि यह 231 Pizza Hut रेस्‍त्रां भारत, श्रीलंका और मालदीव में चला रही है। इसके दो Taco Bell रेस्‍त्रां श्रीलंका में भी हैं।

Devyani international की बात करें तो यह Yum ब्रांड की एक और फ्रेंचाइजी है। यह भारत में 297 Pizza Hut Stores और 264 KFC स्‍टोर्स ऑपरेट कर रही है। इस कंपनी ने बीते हफ्ते 1838 करोड़ रुपए का IPO लॉन्‍च किया था।

Sapphire Foods ने कहा है कि उसने 1150 करोड़ रुपए का फंड जुटाया है। यह रकम Creador, NewQuest Capital Partners और TR Capital के नेतृत्‍व वाली कंपनियों से जुटाई गई। कंपनी के पब्लिक इश्‍यू के लिए JM Financial, BofA Securities, ICICI Securities और IIFL Securities लीड मैनेजर हैं। कंपनी के इक्विटी शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.