Move to Jagran APP

GR Infra-Clean Science के IPO में लगाया है पैसा तो जानिए कैस पता चलेगा शेयर मिले या नहीं

वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच HDFC Bank HCL tech जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के कारण प्रमुख शेयर सूचकांक BSE Sensex गुरुवार को 111.50 अंक या 0.21 प्रतिशत बढ़कर 53015.55 के स्‍तर पर पहुंच गया है।

By Ashish DeepEdited By: Published: Thu, 15 Jul 2021 01:38 PM (IST)Updated: Thu, 15 Jul 2021 01:58 PM (IST)
GR Infra-Clean Science के IPO में लगाया है पैसा तो जानिए कैस पता चलेगा शेयर मिले या नहीं
एनएसई निफ्टी 31.30 अंक या 0.20 प्रतिशत बढ़कर 15,885.25 पर पहुंच गया। (Pti)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच HDFC Bank, HCL tech जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के कारण प्रमुख शेयर सूचकांक Sensex गुरुवार को 111.50 अंक या 0.21 प्रतिशत बढ़कर 53,015.55 के स्‍तर पर पहुंच गया है। जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 31.30 अंक या 0.20 प्रतिशत बढ़कर 15,885.25 पर पहुंच गया। इस बीच, बीते हफ्ते जिने दो कंपनियों GR Infraprojects और Clean Science and Technology के शेयरों का अलॉटमेंट चल रहा है। आपने अगर इन IPO में हिस्‍सा लिया है लेकिन अलॉटमेंट का SMS नहीं आया तो इसे चेक करना आसान है।

loksabha election banner

GR Infraprojects ipo

जीआर इंफ्राप्रॉजेक्ट्स लि. के IPO को शानदार रिस्‍पांस मिला था। कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) को बोली के अंतिम दिन शुक्रवार तक 102.58 गुना अभिदान मिला था। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार कंपनी को आईपीओ में 83,33,04,538 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, जबकि बिक्री के लिए 81,23,594 शेयर प्रस्तुत किए गए। पात्र संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) श्रेणी में 168.58 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 238.04 गुना और खुदरा वैयक्तिक निवेशकों की श्रेणी में रखे गए शेयरों के लिए 12.57 गुना अधिक अभिदान प्राप्त हुआ। कंपनी का आईपीओ 1,15,08,704 इक्विटी शेयरों का था और इसकी कीमत 828-837 रुपये प्रति शेयर थी।

जीआर इंफ्राप्रॉजेक्ट्स ने कहा कि एंकर निवेशकों से 283 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक जुटाया गया था। उदयपुर स्थित जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स भारत के 15 राज्यों में कई प्रकार की सड़क और राजमार्ग परियोजनाओं से जुड़ी हुई सड़क इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) कंपनी है।

Clean Science and Technology

क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी के 1,546 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को इश्यू के तीसरे और अंतिम दिन 93.41 गुना अभिदान मिला था। पुणे स्थित स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से मौजूदा निवेशकों द्वारा बिक्री की पेशकश (OFS) है और इसमें शेयरों का नया इश्यू शामिल नहीं होगा। इश्यू के दूसरे दिन यानी 8 जुलाई को आईपीओ को 4.28 गुना अभिदान मिला था।

IPO में शेयर अलॉटमेंट

जिन निवेशकों को इन IPO में शेयर अलॉट हुए हैं वे DEMAT अकाउंट में चेक कर सकते हैं। इसके अलावा एक और तरीका है।

ये है दूसरा तरीका

- IPO के रजिस्ट्रार ASBA की बेबसाइट पर जाएं।

- अपने IPO को सेलेक्ट करें।

- एप्लीकेशन नंबर दे रहे हैं तो ASBA या NON-ASBA सेलेक्ट करें और एप्लीकेशन नंबर एंटर करें।

- DPID या Client ID दे रहे हैं तो डिपोजडिटरी में NSDL या CDSL सेलेक्ट करें और DPID या Client ID एंटर करें।

- PAN सेलेक्ट कर रहे हैं तो उसे भरें। शेयर स्टेटस दिख जाएगा।

BSE वेबसाइट पर ऐसे करें चेक

www.bseindia.com पर जाएं।

फिर इश्यू टाइप में Equity सेलेक्ट करें।

इश्यू के नाम में अपने शेयर को चुनें।

एप्लीकेशन नंबर भरें और पैन भरने के बाद Search बटन पर क्लिक करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.