Move to Jagran APP

Bank Locker में रखा सोना किस काम का, इस तरकीब से कमाई और रखवाली दोनों होगी

Bank Locker या घर में कई तोले सोना जमा कर रखा है। तो ये बताइए कि ऐसा सोना किस काम का जो जरूरत के वक्‍त आपके काम ही नहीं आ रहा। ऊपर से Bank Locker पर हजारों रुपए किराया अलग से भरना पड़ रहा है।

By Ashish DeepEdited By: Published: Thu, 26 Aug 2021 01:57 PM (IST)Updated: Thu, 26 Aug 2021 05:28 PM (IST)
Bank Locker में रखा सोना किस काम का, इस तरकीब से कमाई और रखवाली दोनों होगी
Gold को भारत में निवेश के अच्‍छे विकल्‍प के रूप में देखा जाता है। (Pti)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। Bank Locker या घर में कई तोले सोना जमा कर रखा है। तो ये बताइए कि ऐसा सोना किस काम का, जो जरूरत के वक्‍त आपके काम ही नहीं आ रहा। ऊपर से Bank Locker पर हजारों रुपए किराया अलग से भरना पड़ रहा है। Gold को भारत में निवेश के अच्‍छे विकल्‍प के रूप में देखा जाता है लेकिन यह बात वहां लागू होती है जब निवेशक के पास पैसे के लाले न हों। कोई जरूरतमंद तो सोने में निवेश नहीं कर पाएगा।

loksabha election banner

बहरहाल, मुद्दे पर आते हैं। मतलब घर की Gold Jewellery आपके लिए कैसे कमाई का जरिया बन सकती है? इसके लिए आपको इसे Bank में ही जमा करना होगा, जो आपको इसकी वास्‍तविक कीमत के मुकाबले 75 फीसद तक Gold Loan दे देगा। उस रकम का इस्‍तेमाल आप दूसरे कामों या अपने कारोबार में कर सकते हैं। यानि अगर एक लाख की ज्‍वेलरी है तो आपको 75 हजार रुपए तक Loan मिलेगा।

कितना ब्‍याज लगेगा

अब बात आती है ब्‍याज की। Loan लेंगे तो ब्‍याज भी भरना पड़ेगा। पर्सनल फाइनेंस एक्‍सपर्ट और CA मनीष कुमार गुप्‍ता के मुताबिक आपको इस Gold Loan को ऐसी जगह लगाना होगा जहां आपको ब्‍याज की रकम से ज्‍यादा रिटर्न मिले। हालांकि बैंकों ने Gold Loan की डिमांड बढ़ने पर वैसे ही ब्‍याज दरों को न्‍यूनतम पर रखा हुआ है। साथ ही Processing Fees में भी छूट दे रहे हैं।

SBI Gold Loan

बीते दिनों देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने कम ब्‍याज पर SBI Gold Loan योजना शुरू की थी। SBI ने इसमे सहू‍लियत यह दी थी कि Loan YONO SBI के जरिए एप्रूव होता है।

क्‍या है अप्‍लाई करने का तरीका

YONO SBI से घर बैठे ही Loan Apply करें।

8.25 फीसद है Gold Loan ब्‍याज दर। 30 सितंबर तक इस पर 0.75 फीसद की अतिरिक्‍त छूट मिल रही है।

Less पेपरवर्क। कम प्रोसेसिंग टाइम और ब्रांच के चक्‍कर भी कम लगेंगे।

ऐसे करें अप्‍लाई

SBI YONO अकाउंट में Login करें।

Home page पर Loan सेक्‍शन पर क्लिक करें। फिर अप्‍लाई करें। थोड़ी डिटेल पूछी जाएगी वो दे दें।

इसके बाद अपनी ज्‍वेलरी लेकर ब्रांच जाना होगा।

डॉक्‍युमेंट पर साइन करने के बाद आपको Gold Loan खाते में क्रेडिट हो जाएगा।

किसे मिल सकता है Loan

18 साल से ऊपर के लोग जिनकी इनकम हो।

पेंशनर्स Gold Loan ले सकते हैं।

क्‍या दस्‍तावेज लगेंगे

दो पासपोर्ट फोटो

KYC डॉक्‍युमेंट

एड्रेस प्रूफ

कितना Loan मिलेगा

20 हजार रुपए से 50 लाख रुपए तक।

लोन 3 साल के लिए मिलेगा।

Loan पहले Repay कर देंगे तो कोई चार्ज भी नहीं पड़ेगा। Bank उसे माफ कर देगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.