सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुपये में गिरावट

    By Edited By:
    Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)

    रुपये ने शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 62.03 का निम्नतम स्तर छुआ। रिजर्व बैंक और सरकार के तमाम कदमों के बावजूद रुपये में गिरावट का सिलसिला जारी है। -आर ...और पढ़ें

    Hero Image

    रुपये ने शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 62.03 का निम्नतम स्तर छुआ। रिजर्व बैंक और सरकार के तमाम कदमों के बावजूद रुपये में गिरावट का सिलसिला जारी है।

    -आरबीआइ ने देश से बाहर भेजे जा सकने वाली रकम को 75,000 डॉलर तक सीमित कर दिया। पहले यह सीमा 2 लाख डॉलर थी। इससे पहले आरबीआइ ने सोने के सिक्कों और मेडलियन के आयात पर पूरी तरह से प्रति बंध लगा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -सेबी ने बंगाल की कंपनी कोलकाता वेयर इंडस्ट्री को आम जनता से किसी भी तरह का पैसा उठाने पर पाबंदी लगा दी है। कंपनी ने करीब एक लाख निवेशकों से 48 करोड़ रुपये इकज्ञ किए थे। इस मामले में सेबी ने कंपनी को 15 दिनों के भीतर अपना जवाब दाखिल करने को कहा है।

    -एनएसईएल संकट गहराता नजर आ रहा है। निवेशकों के संघ ने इस एक्सचेंज के खिलाफ अदालत में जाने का फैसला लिया है। निवेशकों को जल्दी भुगतान को लेकर पीएमओ ने सचिवों की एक समिति बनाई है। मामला संसद तक जा सकता है।

    -औद्योगिक उत्पादन की रफ्तार का पहिया अब उलटा घूमता नजर आ रहा है। जून में आइआइपी 2.2 फीसद लुढ़का।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें