Move to Jagran APP

किस क्रिप्‍टोकरंसी की क्‍या चल रही है ताजा कीमत, जानिए एक्‍सपर्ट कमेंट के साथ

cryptocurrency price today Bitcoin की कीमत लगातार नीचे आ रही है। क्‍योंकि अक्‍टूबर के बाद यह फिसलकर 57 हजार डॉलर पर आ गई है। यह दुनिया की सबसे मशहूर Cryptocurrency है। अब इसकी कीमत 6 फीसद नीचे 56328 डॉलर है।

By Ashish DeepEdited By: Published: Fri, 19 Nov 2021 03:10 PM (IST)Updated: Fri, 19 Nov 2021 03:10 PM (IST)
किस क्रिप्‍टोकरंसी की क्‍या चल रही है ताजा कीमत, जानिए एक्‍सपर्ट कमेंट के साथ
जबकि कुछ दिन पहले Bitcoin 69 हजार डॉलर पर थी।

नई दिल्‍ली, एजेंसियां। Bitcoin की कीमत लगातार नीचे आ रही है। क्‍योंकि अक्‍टूबर के बाद यह फिसलकर 57 हजार डॉलर पर आ गई है। यह दुनिया की सबसे मशहूर Cryptocurrency है। अब इसकी कीमत 6 फीसद नीचे 56328 डॉलर है। जबकि कुछ दिन पहले यह 69 हजार डॉलर पर थी। साल भर में इसकी कीमत में 93 फीसद का उछाल आया है।

loksabha election banner

Coingecko के मुताबिक वैश्विक क्रिप्‍टो मार्केट घटकर 2.6 ट्रिलियन डॉलर पर आ गया है। हालांकि Bitcoin की कीमत इस साल डबल हुई है। फिर भी Ether छह गुना बढ़ी है।

क्रिप्‍टोकरंसी एक्‍सचेंज WazirX के मुताबिक Bitcoin, Ethereum और दूसरी क्रिप्‍टो करंसी बीते 3 दिन से गिरावट पर हैं। Bitcoin को 58 हजार डॉलर पर सपोर्ट मिल सकता है। आने वाले दिनों में कुछ ट्रेंड बदलेगा।

दुनिया की दूसरी बड़ी क्रिप्‍टोकरंसी Ether की कीमत 4075 डॉलर है। इसमें 4 फीसद की गिरावट आई है। WazirX के मुताबिक Defi Market कैप All time high के बाद नीचे आकर 150 अरब डॉलर पर टिका है। बाजार को लेकर सेंटिमेंट आशावादी है और जल्‍द बदलाव देखने को मिल सकता है।

एक और क्रिप्‍टोकरंसी Dogecoin की कीमत भी गिरावट के साथ 0.22 डॉलर रह गई है। इसमें 5 फीसद की गिरावट है। Shiba Inu इस समय 0.000043 डॉलर है। इसमें 10 फीसद की गिरावट है। Litecoin, XRP, Polkadot, Uniswap, Stellar, Cardano, Solana और दूसरी करंसी का भी यही हाल है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.