नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। गाड़ी खरीदना जरूरत के साथ-साथ प्रतिष्ठा का सवाल भी होता है। अब गाड़ी सड़क पर चलेगी तो उसके साथ छोटी-बड़ी दुर्घटना भी जरूर होगी। कई बार एक्सीडेंट के बाद गाड़ी की हालत ऐसी हो जाती है कि उसको ठीक कराने में ही हजारों रुपये खर्च हो जाते हैं। ऐसे में मोटर इंश्योरेंस (Motor Insurance) आपकी मदद करता है। लेकिन अक्सर जब हम मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी (Motor Insurance Policy) खरीदने जाते हैं तो पता चलता है कि प्रीमियम का अमाउंट बहुत अधिक है।
स्वास्थ्य बीमा की तरह, मोटर बीमा तब काम आता है जब आपकी गाड़ी दुर्घटना, बाढ़ या भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं के कारण हुई क्षति का शिकार होती है। लेकिन अपनी गाड़ी का नया बीमा कराने या पुराने बीमा को रिन्यू कराने से पहले आपको जान लेना चाहिए कि कौन सी पॉलिसी आपके लिए सही है और कौन सी नहीं। पॉलिसी की लागत एक बीमाकर्ता से दूसरे बीमाकर्ता में भिन्न हो सकती है। अलग-अलग बीमा कंपनियों के रेट अलग-अलग होते हैं और कई बार दोनों के बीच का अंतर 20 से 30 फीसद भी हो सकता है। इसलिए आपको पॉलिसी का चुनाव बहुत सोच-समझकर करना चाहिए।
थर्ड पार्टी लायबिलिटी या कंप्रिहेंसिव बीमा कवर
दो प्रकार के बीमा कवरेज हैं- थर्ड पार्टी लायबिलिटी (Third-party liability insurance) और कंप्रिहेंसिव बीमा कवर (comprehensive insurance cover)। थर्ड पार्टी लायबिलिटी बीमा अनिवार्य है और सीमित सुरक्षा प्रदान करता है। यह आपको केवल किसी और द्वारा या आपके वाहन द्वारा किसी और को हुए नुकसान को कवर करता है, जबकि कंप्रिहेंसिव बीमा कृत्रिम और प्राकृतिक कारणों से वाहन को हुए नुकसान से बचाव करता है और थर्ड पार्टी बेनिफिट को भी कवर करता है। इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) पहली बार कार खरीदने वालों के लिए कार खरीदते समय एक साल की कंप्रिहेंसिव बीमा पॉलिसी और 3 साल की थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना अनिवार्य कर दिया है। दूसरे और तीसरे वर्ष के लिए आपको केवल एक स्टैंडअलोन ओन डैमेज (एसएओडी) पॉलिसी खरीदनी होगी।
ऐसे कम करें प्रीमियम का बोझ
यदि आप अपने मोटर बीमा प्रीमियम के बोझ को कम करना चाहते हैं तो थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पॉलिसी चुनें। लेकिन अगर आप एक लग्जरी कार खरीद रहे हैं तो कंप्रिहेंसिव बीमा कवर लें। इसके अलावा अगर आप जीरो-डेप्रिसिएशन, इंजन प्रोटेक्टर, नो क्लेम बोनस जैसी चीजें एड-ऑन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ अधिक पैसे खर्च करने होंगे।