Silver Price Crash: आसमान से मुंह के बल गिरी चांदी, सुबह-सुबह 3000 रुपये से ज्यादा गिरा दाम; अब क्या करें निवेशक?
कल तूफानी तेजी के बाद आज चांदी (Silver Price Today) फुस्स होती हुई दिखाई दे रही है। एक दिन में ही चांदी आसमान से मुंह के बल गिरी। 2 दिसंबर, सुबह 10 बजे के आसपास चांदी में 3799 रुपये प्रति किलो की गिरावट (Silver Price Crash) है। वहीं सोने में इस समय हल्का उछाल है 24 कैरेट सोने में अभी 84 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी है।

नई दिल्ली। कल तूफानी तेजी के बाद आज चांदी (Silver Price Today) फुस्स होती हुई दिखाई दे रही है। एक दिन में ही चांदी आसमान से मुंह के बल गिरी। 2 दिसंबर, सुबह 10 बजे के आसपास चांदी में 3799 रुपये प्रति किलो की गिरावट (Silver Price Crash) है। वहीं सोने में इस समय हल्का उछाल है 24 कैरेट सोने में अभी 84 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी है।
Silver Price Today: कितना है चांदी का दाम?
सुबह 10 बजे के आसपास एमसीएक्स में 1 किलो चांदी का भाव 174,701 रुपये चल रहा है। इसमें 3499 रुपये प्रति किलो की गिरावट है। चांदी ने अब तक 174,250 रुपये प्रति किलो का लो रिकॉर्ड और 176,198 रुपये प्रति किलो का हाई रिकॉर्ड बनाया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।