Move to Jagran APP

Education Budget 2022: देश भर की 2 लाख आंगनबाड़ी को किया जाएगा अपग्रेड, वित्त मंत्री ने किया ऐलान

Education Budget 2022 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के लिए आवंटन को 8344.84 करोड़ से बढ़ाकर 8 495 करोड़ कर दिया गया है। वहीं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और एआईसीटीई के लिए 5320.91 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

By Nandini DubeyEdited By: Published: Tue, 01 Feb 2022 05:05 PM (IST)Updated: Tue, 01 Feb 2022 05:59 PM (IST)
Education Budget 2022: देश भर की 2 लाख आंगनबाड़ी को किया जाएगा अपग्रेड, वित्त मंत्री ने किया ऐलान
Union Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में आंगनवाड़ियों के संबंध में महत्वपूर्ण ऐलान किया है।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। Education Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में आंगनवाड़ियों के विकास के संबंध में महत्वपूर्ण ऐलान किया है। महिला सशक्तीकरण पर बाते करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि दो लाख आंगनबाड़ियों को अपग्रेड किया जाएगा। सक्षम आंगनवाड़ी योजना के तहत (Saksham Anganwadis scheme) इनको सुधारा जाएगा। इसमें, बेहतर बुनियादी ढांचा और प्रारंभिक बाल विकास के लिए ऑडियो-विजुअल सहायता प्रदान की जाएगी। 

loksabha election banner

साल 2022-23 के लिए बजट पेश करते हुए, सीतारमण ने कहा कि, महिलाओं और बच्चों के विकास के लिए  मिशन शक्ति, (Mission Shakti),मिशन वात्सल्य (Mission Vatsalya), सक्षम आंगनवाड़ी (Saksham Anganwadi) और पोषण 2.0 प्रोगाम शुरू किए हैं। वहीं सक्षम आंगनवाड़ी एक नई पीढ़ी की स्कीम हैं, जिनके पास बेहतर बुनियादी ढांचा होगा और ऑडियो-विजुअल एड्स होंगे, जो प्रारंभिक बाल विकास के लिए बेहतर वातावरण प्रदान करेंगे। FM सीतारमण ने सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 योजना के लिए 20,105 करोड़ आवंटित किए। वहीं अगर पिछले साल के बजट की बात करें तो मिशन वात्सल्य के लिए 900 करोड़ आवंटित किए गए थे। इस बार इस बजट में इजाफ किया गया है।  बता दें कि सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 योजना के तहत शिशुओं का पोषण बढ़ाने, शिशुओं तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने और उसकी डिलीवरी पर होने वाले खर्च को सरकार द्वारा उठाया जाता है। 

इसके अलावा, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के लिए आवंटन को 8344.84 करोड़ से बढ़ाकर 8, 495 करोड़ कर दिया गया है। वहीं, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और एआईसीटीई के लिए 5320.91 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। साल 2021 के बजट में इसके लिए 5139.2 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था। इसके अलावा, केंद्रीय वित्त मंत्री ने उच्च शिक्षा क्षेत्र के लिए इस बार बजट में बढ़ोत्तरी की है। इसके अनुसार हायर एजुकेशन के लिए 40,828.35 रुपये के बजट की घोषणा की गई है, जबकि पिछले साल 2021-22 में यह 2,478.35 करोड़ रुपये है। वहीं एक अनुमान निकाला जाए तो यह 6.46% तक बढ़ गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.