Move to Jagran APP

Budget 2020: स्‍मृति बोलीं- दिवाली से कम नहीं बजट, राहुल गांधी ने बताया खोखला

बजट 2020 में जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कुछ खास नहीं दिख रहा वहीं भाजपा नेता स्‍मृति ने इसे ऐतिहासिक बताया और कहा कि मिडल क्‍लास वालों के लिए दिवाली से कम नहीं यह बजट।

By Monika MinalEdited By: Published: Sat, 01 Feb 2020 01:24 PM (IST)Updated: Sat, 01 Feb 2020 06:32 PM (IST)
Budget 2020: स्‍मृति बोलीं- दिवाली से कम नहीं बजट, राहुल गांधी ने बताया खोखला
Budget 2020: स्‍मृति बोलीं- दिवाली से कम नहीं बजट, राहुल गांधी ने बताया खोखला

नई दिल्‍ली, एजेंसी। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को नए दशक का पहला और अपना दूसरा बजट पेश किया। इस बजट को लेकर जहां विपक्ष की ओर से निंदात्‍मक प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं वहीं भाजपा नेताओं ने इसे ऐतिहासिक और अर्थव्‍यवस्‍था को मजबूती प्रदान करने वाला बताया है। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, 'बजट में मोदी ने टैक्‍स सिस्‍टम को सही करने व इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को मजबूत बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं। बैंकिंग सिस्‍टम को मजबूत बनाने, निवेश को बढ़ाने व बिजनेस को आसान करने के लिए बजट में कई कदम उठाए गए।' 

loksabha election banner

Budget 2020 Roundup: सीतारमण ने पेश किया आम आदमी का बजट; टैक्स में भारी छूट, किसानों-महिलाओं के लिए ऐलान

खोखला था बजट: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, भारत के सामने आज मुख्य मुद्दा बेरोज़गारी और अर्थव्यवस्था की हालत है। इसपर कोई केंद्रीय ठोस रणनीतिक योजना इस बजट में नहीं थी। इतिहास में सबसे लंबा बजट था, परन्तु उसमें कुछ था नहीं, खोखला था।'

आयकर में छूट अच्‍छी बात: थरूर

बजट 2020-21 पर केंद्रीय मंत्री, रमेश पोखरियाल ने कहा, 'पहले की अपेक्षा काफी बड़ा है, स्कूली शिक्षा और उच्च शिक्षा दोनों के लिए पहले की अपेक्षा बढ़कर पर्याप्त बजट आया है।'  कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, ' एक अच्छी चीज शायद आयकर में दी गई छूट हो सकती है। 12.5 लाख के नीचे की आय वाले मध्यम वर्गीय परिवारों को इससे राहत मिलेगी। उसके अलावा बजट में कुछ खास नहीं लगा।' मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा, ' ये बजट प्रैक्टिकल, परफोर्मिंग और पीपल फ्रेंडली बजट है, हम तूफान से कश्ती निकाल कर लाए हैं, जिस तरह की स्थिति थी, इस बजट में गांव, गरीब, किसान, खेत-खलियान, नौजवान सबका ध्यान रखा गया है। यह देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने वाला बजट है।

बजट ने देश के किसानों को किया निराश: अखिलेश यादव

कांग्रेस नेता, कपिल सिब्बल ने कहा, ' मुझे खुशी है कि वित्त मंत्री ने स्वीकार किया कि राजकोषीय घाटा 3.8% है। उनको देश को यह भी बताना चाहिए था कि अगर आप यूनियन और स्टेट का घाटा जोड़े तो यह 8 % से ज्यादा है जो देश के लिए चिंता की स्थिति है।' सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, ' बजट ने देश के किसानों और नौजवानों को निराश किया है। उत्तर प्रदेश जहां सरकार खुद स्वीकार करती है कि नई पीढ़ी सबसे ज्यादा है। लेकिन नई पीढ़ी के सपनों को पूरा करने के लिए क्या है इनके पास। कहां है नौकरी, रोजगार और इन्वेस्टमेंट।' 

फीका है बजट: आनंद शर्मा

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने बजट पर कहा, बजट फीका है इसमें विकास के लिए प्रोत्‍साहन की कमी, रोजगार सृजन के लिए कोई रोडमैप स्‍पष्‍ट नहीं। CPI(M) के सीताराम येचुरी ने बजट को लेकर कहा कि इसमें कोई विशेष बात नहीं है। उन्‍होंने कहा, 'केवल बातें हैं, बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, लोगों को परेशानी से उबारने के लिए बजट में कुछ खास नहीं है।' बजट पेश होने से पहले कांग्रेस की ओर से उम्‍मीद जताई गई थी कि ग्रामीण भारत में निवेश और टैक्‍स कटौती के जरिए वेतनभोगियों को राहत मिलेगी।

मध्‍यमवर्ग के लिए दिवाली से कम नहीं बजट: स्‍मृति इरानी  

केंद्रीय मंत्री समृति इरानी ने बजट को ऐतिहासिक बताया। उन्‍होंने कहा, 'आज एंटी डंपिंग जो MMF सेक्टर की बहुत बड़ी चुनौती थी उसका समाधान देने के लिए मैं प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री जी का आभार व्यक्त करती हूं। कर में राहत मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए दिवाली से कम नहीं।' 

अर्थव्‍यवस्‍था को मजबूती:  रक्षा मंत्री 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'बजट में सभी वर्गों के विकास का ध्‍यान रखा गया विशेषकर किसानों का। इसलिए उम्‍मीद है कि यह अर्थव्‍यवस्‍था को मजबूती प्रदान करेगा। वहीं उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा,' मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्‍त मंत्री को विकास व किसानों को लेकर बनाए गए बजट के लिए बधाई देता हूं । यह बजट अर्थव्‍यवस्‍था को मजबूती देगाा।' 

आम आदमी को मिले राहत

नोटबंदी के बाद से संकट का सामना कर रहे उद्योगों व आम आदमी को भी इससे राहत मिले। कांग्रेस के प्रवक्‍ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पिछला बजट बेरोजगारी को बढ़ाने वाला और जीडीपी के लिए गिरावट वाला साबित हुआ। सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'बजट 2019 =  खपत में कमी आई, बेरोजगारी बढ़ी, कृषि संकट बढ़ गया, आय में गिरावट आई, निवेश में गिरावट, सार्वजनिक खर्चों में कमी, जीडीपी में गिरावट!' 

उम्‍मीदों पर खरा उतरे बजट: गहलोत

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने भी बजट 2020 से उम्‍मीद जताई कि यह आम आदमी  की उम्‍मीदों पर खरा उतरे।  उन्‍होंने कहा, 'बजट 2020 एनडीए सरकार के लिए एक मौका है जिसके तहत वह नोटबंदी के बाद  संकट से जूझती आम जनता और इंडस्‍ट्री को उबार सकता है।'

दिल्‍ली को मिले महत्‍ता: केजरीवाल

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री और आम आदमी पार्टी के अध्‍यक्ष अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बजट से यह पता चलेगा कि भाजपा दिल्‍ली की जनता का कितना ध्‍यान रखती है। ट्वटिर पर उन्‍होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावेां को देखते हुए बजट में दिल्‍ली को अधिक महत्‍ता दी जानी चाहिए।  

बजट प्रस्‍तुत किए जाने से पहले उन्‍होंने ट्वीट में कहा, 'दिल्‍ली की जनता उम्‍मीद करती है कि केंद्र सरकार बजट में उनके हितों का ख्‍याल रखेगी। चुनावों को देखते हुए दिल्‍ली को अधिक महत्‍ता दी जानी चाहिए। बजट से पता चलेगा कि दिल्‍ली की जनता का भाजपा कितना ध्‍यान रखती है।'  

यह भी पढ़ें: Union Budget 2020: इन तीन मुख्‍य बिंदुओं पर आधारित है नए दशक का पहला बजट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.