Move to Jagran APP

Budget 2019 Share Market: आज धड़ाम से गिर गया बाजार, सेंसेक्स 395 अंकों की गिरावट के साथ बंद

Share Market Live Sensex आज 82.34 अंकों की बढ़त के साथ 39990.40 पर खुला। वहीं Nifty आज 11946.75 अंकों पर करीब 18 अंकों की बढ़त के साथ खुला।

By Pawan JayaswalEdited By: Published: Fri, 05 Jul 2019 08:36 AM (IST)Updated: Fri, 05 Jul 2019 04:38 PM (IST)
Budget 2019 Share Market: आज धड़ाम से गिर गया बाजार, सेंसेक्स 395 अंकों की गिरावट के साथ बंद
Budget 2019 Share Market: आज धड़ाम से गिर गया बाजार, सेंसेक्स 395 अंकों की गिरावट के साथ बंद

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण के बाद शेयर बाजार धड़ाम से गिर गया है। आज सुबह 82.34 अंकों के साथ खुला बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 394.67 अंकों की गिरावट के साथ 39,513.39 पर बंद हुआ। यह संकेत है कि बाजार को बजट से निराशा हाथ लगी है। वहीं निफ्टी को भी बजट से निराशा हाथ लगी और यह 135.60 अंकों की गिरावट के साथ 11,811.15 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय निफ्टी की 50 कंपनियों में से 6 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर थे और 44 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर रहे।

सेक्‍टोरल इंडेक्स की बात करें तो इसके 8 सेक्टर्स में मंदी और 3 सेक्टर्स में तेजी देखी जा रही है। देश की पहली महिला पूर्णकालिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में 11 बजे बजट भाषण शुरू करने के थोड़ी देर बाद ही शेयर बाजार में गिरावट देखी गई। रोजगार की दर में कमी, कृषि संकट, जीडीपी ग्रोथ रेट में गिरावट और ग्लोबल ट्रेड वार के बीच आज संसद में देश का आम बजट पेश हुआ है।

loksabha election banner

बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार: आज भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 394.67 अंकों की गिरावट के साथ 39,513.39 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 135.60 अंकों की गिरावट के साथ 11,811.15 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय निफ्टी की 50 कंपनियों में से 6 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर थे और 44 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर रहे।


1:40 AM: सेंसेक्स 357.73 अंकों की गिरावट के साथ 39,550.33 पर और निफ्टी 139.60 अंकों की गिरावट के साथ 11,807.13 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 50 में 8 कंपनियां हरे निशान पर और 42 कंपनियां लाल निशान पर कारोबार कर रही हैं।

1:15 AM: बजट में बाजार के अनुकूल घोषणाएं नहीं होने के कारण सेंसेक्स में तेजी से गिरावट हुई है। सेंसेक्स इस समय 234.20 अंकों की गिरावट के साथ 39,673.86 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 97.05 अंकों की गिरावट के साथ 11,849.70 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 12 हरे निशान पर और 38 लाल निशान पर हैं।

12:50 AM: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक सेंसक्स में लगातार गिरावट का दौर जारी है। हालांकि, गिरावट में पहले से कमी देखी गई है। इस समय सेंसेक्स 55.12 अंकों की गिरावट के साथ 39,852.94 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 22.95 अंकों की गिरावट के साथ 11,923.80 अंकों पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 23 कंपनियां हरे निशान पर कारोबार कर रही है, तो 27 कंपनियां लाल निशान पर कारोबार कर रही है।

सेक्टोरियल इंडेक्स के इन सेक्टर्स में तेजी
सेक्टोरियल इंडेक्स के निफ्टी बैंक सेक्टर में 0.36 फीसद, फाइनेंस सर्विस सेक्टर में 0.34 फीसद, एफएमसीजी सेक्टर में 0.32 फीसद, पीएसयू बैंक सेक्टर में 1.47 फीसद और पीवीटी बैंक सेक्टर में 0.26 फीसद की तेजी देखी जा रही है।

सेक्टोरियल इंडेक्स के इन सेक्टर्स में मंदी
सेक्टोरियल इंडेक्स के ज्यादातर सेक्टर्स में गिरावट देखी जा रही है। इंडेक्स के ओटो सेक्टर में 0.27 फीसद, आईटी में 0.83 फीसद, मीडिया सेक्टर में 0.49 फीसद, मेटल सेक्टर में 1.26 फीसद, फार्मा सेक्टर में 0.28 फीसद और रिएलिटी सेक्टर में 0.80 फीसद की मंदी देखी जा रही है।
 

निफ्टी 50 की इन कंपनियों में तेजी

निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से सबसे अधिक तेजी Bharti Infratel Limited, Indiabulls Housing Finance Limited, KOTAKBANK, IndusInd Bank Limited और Bharti Airtel Limited के शेयरों में देखी जा रही है।

निफ्टी 50 की इन कंपनियों में गिरावट
निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से YES BANK, UPL Limited, NTPC Limited, Indian Oil Corporation Limited और Oil & Natural Gas Corporation Limited कंपनियों के शेयर लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं।

12:10 AM: सेंसेेक्स 147.05 अंकों की गिरावट के साथ 39,761.02 पर और निफ्टी 50.80 अंकों की गिरावट के साथ 11,895.95 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 50 में 15 कंपनियां तेजी के साथ और 35 कंपनियां मंदी के साथ कारोबार कर रही हैं।


11:45 AM: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के 11 बजे बजट भाषण शुरू करते ही शेयर बाजार में थोड़ा उछाल आया लेकिन उसके बाद शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 94.07 अंकों की गिरावट के साथ 39,826.09 पर आ गया जबकि निफ्टी 36.75 अंकों की गिरावट के साथ 11,910 अंकों पर आ गया। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 17 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 32 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर थे।

11:25 AM: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 16.53 अंकों की बढोतरी के साथ 39,924.59 पर कारोबार कर रहा है। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 1.55 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11,938.35 अंकों पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 22 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर व 28 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।


11:00 AM: शेयर बाजार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 4.20 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 11,942.55 अंकों पर कारोबार कर रहा था। वहीं सेंसेक्स 39,939.13 अंकों पर 31.07 की बढोतरी के साथ  कारोबार कर रहा था। निफ्टी की 50 कंपनियों को देखें तो इसमें 23 कंपनियों के शेयर बढोतरी के साथ और 26 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

10:30 AM: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1.47 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 39,906.45 पर कारोबार कर रहा था। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 6.65 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 11,940.10 अंकों पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 22 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर व 28 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।


10:08 AM: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 36.48 अंकों की बढ़त के साथ 39,944.54 पर कारोबार कर रहा था। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 8.05 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11,954.80 अंकों पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 26 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर व 24 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।


09:21 AM: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 82.34 अंकों की बढ़त के साथ 39,990.40 पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 11,946.75 अंकों पर करीब 18 अंकों की बढ़त के साथ खुला।


बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 9 बजकर 21 मिनट पर 110.37 अंकों की बढ़त के साथ 40,018.43 पर कारोबार कर रहा था। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 33.70 अंकों की बढ़त के साथ 11,980.45 अंकों पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 38 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर व 12 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।

केंद्रीय बजट 2019 से जुड़ी बड़ी उम्मीदों के कारण एशियाई शेयर बाजारों से भी मजबूत संकेत मिल रहे हैं। धीमी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पुनरुद्धार नीतियों की उम्मीद के कारण बजट से एक दिन पहले शेयर बाजार सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। हालांकि, बजट से एक दिन पहले गुरुवार को संसद में पेश हुआ इकोनॉमिक सर्वे शेयर बाजार पर कोई बड़ा प्रभाव डालने में नाकाम रहा है।

देश की पहली महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में अपना पहला केंद्रीय बजट पेश करने जा रही हैं। यह बजट ऐसे समय में पेश होने जा रहा है जब देश की विकास दर वित्त वर्ष 2018-19 में पांच सालों के निचले स्तर 6.8 फीसद पर रही है।

निर्मला सीतारमण के पहले बजट में इन पहलुओं पर है बाजार की नजर
निर्मला सीतारमण के इस पहले आम बजट में कई पहलुओं पर बाजार की नजरें हैं। इकोनॉमिक सर्वे के अनुसार विकास दर तेजी से आगे बढ़ने वाली है, लेकिन ऐसा नजर नहीं आ रहा। वास्तव में वित्त वर्ष 2019-20 के लिए जीडीपी का अनुमान 7 फीसदी ही है। बजट से पहले, रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि सरकार ने राजकोषीय समकेन के लिए संशोधित रोडमैप में बदलाव नहीं किया है, जो कि एक सकारात्मक संकेत है। इकोनॉमिक सर्वे की प्रमुख बातों पर गौर करने के बाद बाजार को उम्मीद है कि अर्थव्यवस्था को सपोर्ट करने वाले सेक्टर्स जैसे कृषि, ग्रामीण खपत, ऑटोमोबाइल, बैंकिंग और एनबीएफसी में बड़ी सुधारवादी नीतियां लायी जा सकती हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.