नई दिल्ली, पीटीआई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में आम बजट 2023-24 पेश किया। इस बजट में उन्होंने अलग-अलग सेक्टरों में कई बड़ी घोषणा की। इस अवसर पर पूरे देश के साथ-साथ वित्त मंत्री की बेटी और रिश्तेदारों की भी नजरें उनपर टिकीं हुईं थीं।

संसद की विजिटर गैलरी में मौजूद रहा वित्त मंत्री का परिवार

इस मौके पर वित्त मंत्री सीतारमण की बेटी वंगमई परकला और उनके कई रिश्तेदार मौजूद थे। वे उनके हर बड़े व राहत देने वाले ऐलानों पर जमकर ताली बजा रहा था। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पीएम नरेन्द्र मोदी सरकार के अंतिम पूर्ण बजट के पेश किए जाने के दौरान विजिटर गैलरी खचाखच भरी हुई थी।

कौन कौन था मौजूद

संसद में आम बजट 2023-24 पेश होने के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और कई राज्यसभा सदस्य भी मौजूद थे और विभिन्न प्रस्तावों की घोषणा के दौरान नोट लेते हुए देखे गए। सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि दुनिया ने भारत को एक उज्ज्वल सितारे के रूप में मान्यता दी है क्योंकि वैश्विक अनिश्चितता के बावजूद देश स्वस्थ आर्थिक विकास दर्ज कर रहा है।

वित्त वर्ष में भारत की विकास दर

वित्त मंत्री ने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष में भारत की विकास दर 7 प्रतिशत है और यह प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक है। उन्होंने आगे कहा कि स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में दुनिया ने भारत को एक चमकते सितारे के रूप में मान्यता दी है। दुनिया देश की उपलब्धियों की सराहना करती है।

ये भी पढ़ें - बालों को सुंदर बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले केमिकल खतरनाक- स्टडी

ये भी पढ़ें - Fact Check Story : फिल्म ‘जीरो’ के रिव्यू को ‘पठान’ से जोड़कर भ्रामक दावे के साथ किया जा रहा है वायरल

 

Edited By: Ashisha Singh Rajput