Move to Jagran APP

पश्चिम बंगाल को मिला 2.20 लाख करोड़ निवेश

ममता बनर्जी ने बताया कि विगत वर्षो में आए निवेश प्रस्तावों में से 50 फीसद पर अमल हो चुका है

By Surbhi JainEdited By: Published: Thu, 18 Jan 2018 10:55 AM (IST)Updated: Thu, 18 Jan 2018 10:55 AM (IST)
पश्चिम बंगाल को मिला 2.20 लाख करोड़ निवेश
पश्चिम बंगाल को मिला 2.20 लाख करोड़ निवेश

नई दिल्ली (बिजेनेस डेस्क)। दो दिवसीय बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के समापन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि उद्यमियों से 2.20 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘राज्य को बड़ी राशि के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। 110 करारों पर हस्ताक्षर हुए हैं।’ उन्होंने कहा कि आने वाले समय में राज्य के 20 लाख लोगों को रोजगार मिलेंगे।

loksabha election banner

सबसे अधिक विनिर्माण व बुनियादी ढांचा के क्षेत्रों में 1,56,811 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। 52,952 करोड़ के सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम व टैक्सटाइल क्षेत्र में निवेश प्रस्ताव मिले, जबकि हेल्थ, शिक्षा व कौशल विकास-6015 करोड़, पर्यटन एवं हॉस्पिटैलिटी में 1483 करोड़ और खाद्य प्रसंस्करण, एआरडी, मत्स्य पालन व कृषि बिजनेस में 1,518 करोड़ तथा आइटी व आइटीईएस में 1,146 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं।

ममता ने बताया कि विगत वर्षो में आए निवेश प्रस्तावों में से 50 फीसद पर अमल हो चुका है। इस बार जो नए प्रस्ताव आए हैं उसे भी क्रियान्वित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगले साल सात व आठ फरवरी को विश्व व्यापार सम्मेलन होगा। व्यवसाय व वाणिज्य से संबंधित अलग-अलग विषयों पर कॉनक्लेव आयोजित किए जाएंगे। इटली, चीन, पोलैंड से भी निवेश के प्रस्ताव आए हैं।

लॉजिस्टिक्स में 4300 करोड़ रुपये का निवेश होगा
प्रॉपर्टी कंसल्टेंट ग्रुप जेएलएल इंडिया के अनुसार, 2020 तक पश्चिम बंगाल में लॉजिस्टिक्स यानी परिवहन और भंडारण क्षेत्र में करीब 4300 करोड़ रुपये का निवेश होगा। जेएलएल इंडिया ने एक रिपोर्ट में कहा कि अगले तीन वर्षो 2018-20 के दौरान बंगाल में इस क्षेत्र में भारी भरकम निवेश देखने को मिलेगा।

तिरुपति वेस्सेल 250 करोड़ निवेश करेगी
लॉजिस्टिक कंपनी तिरुपति वेस्सेल प्राइवेट लिमिटेड पश्चिम बंगाल में 250 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह राशि एकीकृत रोरो (रोल ऑन-रोल ऑफ) सेवाओं व फ्लोटिंग हाट बाजार परियोजना में खर्च की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.