सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Waaree Energies IPO में ताबड़तोड़ पैसे लगा रहे निवेशक, कितना मिल सकता है लिस्टिंग गेन?

    Updated: Wed, 23 Oct 2024 11:59 AM (IST)

    वारी एनर्जीज सोलर पैनल बनाने के लिए मशहूर है। यह सोलर इंडस्ट्री की टॉप कंपनियों में गिनी जाती है। इसके आईपीओ में निवेशक जमकर पैसा लगा रहे हैं। देश के सबसे बड़े आईपीओ हुंडई के उलट वारी एनर्जीज का आईपीओ अब तक 9 गुना से अधिक सब्सक्राइब हो चुका है। इसका जीएमपी भी काफी हाई है। कंपनी ने प्राइस बैंड 1427 से 1503 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

    Hero Image
    वारी एनर्जीज का आईपीओ 21 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। वारी एनर्जीज लिमिटेड (Waree Energies IPO) के आईपीओ को निवेशकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। यह अब तक ओवरऑल 9 गुना सब्सक्राइब (waaree ipo subscription status) हो चुका है। इस आईपीओ ने ग्रे मार्केट (gmp of waaree energies) में भी धूम मचा रखी है। अगर GMP के हिसाब से ही लिस्टिंग हुई, तो निवेशकों का पैसा पहले दिन डबल हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वारी एनर्जी का प्राइस बैंड कितना है?

    वारी एनर्जीज का आईपीओ 21 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और आज इसमें पैसे लगाने का आखिरी दिन है। प्राइस बैंड 1427 से 1503 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। शेयर अलॉटमेंट 24 अक्टूबर को होगा। वहीं, 25 अक्टूबर से रिफंड और डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट करने की प्रक्रिया शुरू होगी। वारी एनर्जीज की एनएसई और बीएसई पर एंट्री 28 अक्टूबर (waaree energies ipo listing date) को हो सकती है।

    Waaree Energies IPO GMP

    वारी एनर्जी के आईपीओ की ग्रे मार्केट में जबरदस्त डिमांड है। इसकी लेटेस्ट GMP 91 फीसदी है। अगर ग्रे मार्केट के हिसाब से लिस्टिंग हुई, तो निवेशकों को प्रति शेयर करीब 1400 रुपये का मुनाफा हो सकता है। हालांकि, यह ध्यान रखने वाली बात है कि ग्रे मार्केट एक अनधिकृत बाजार है, जहां लिस्टिंग से पहले शेयरों की खरीद-बिक्री होती है। यहां पर शेयरों के लगातार घटते-बढ़ते रहते हैं।

    वारी रिन्यूएबल की पैरेंट कंपनी है वारी

    वारी एनर्जीज दरअसल Waaree Renewable Technologies की पैरेंट कंपनी है। वारी रिन्यूएबल पांच साल में 67 हजार फीसदी से अधिक का रिटर्न दे चुकी है। इसके शेयर नवंबर 2020 तक 2 रुपये के आसपास थे, लेकिन अगले चार साल में 3,000 रुपये रुपये तक पहुंच गए। वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजी का ऑलटाइम हाई 3,037.75 रुपये है, जो इसने मई 2024 में बनाया था। हालांकि, वहां से 50 फीसदी का करेक्शन हो चुका है। फिलहाल वारी रिन्यूएबल 1,500 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है।

    क्या करती है वारी एनर्जीज

    वारी एनर्जीज सोलर पैनल बनाने के लिए मशहूर है। यह सोलर इंडस्ट्री की टॉप कंपनियों में गिनी जाती है। जून 2023 तक के डेटा के मुताबिक, वारी एनर्जीज के पास 12 गीगावाट की कुल स्थापित क्षमता है। इसका फोकस PV मॉड्यूल की मैन्युफैक्चरिंग पर है। Waaree Energies आईपीओ के पैसों का इस्तेमाल ओडिशा में 6GW (गीगावाट) की इंगोट वेफर, सोलर सेल और सोलर PV मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने में करेगी।

    यह भी पढ़ें : Bajaj Share: तिमाही नतीजों के बाद कंपनी के शेयर में आई तेजी, ये स्टॉक है आज का टॉप गेनर

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें