Vi में बढ़ेगी सरकारी हिस्सेदारी, 8,837 करोड़ रुपये के बकाया को इक्विटी में भुगतान को दी मंजूरी
VI AGR Dues वोडाफोन आइडिया (VIL) ने फाइलिंग में कहा कि दूरसंचार विभाग ने AGR से संबंधित बकाया राशि को चार साल की अवधि के लिए तत्काल प्रभाव से स्थगित करने का ऑप्शन दिया गया है। एजीआर से संबंधित बकाया राशि 8837 करोड़ रुपये है।