विस्तारा ने इंडसइंड बैंक के साथ लॉन्च किया यह खास क्रेडिट कार्ड, ग्राहकों को मिलेंगे कई सारे फायदे

विस्तारा ने इंडसइंड बैंक के साथ भागीदारी में क्लब विस्तारा इंडसइंड बैंक एक्सप्लोरर क्रेडिट कार्ड को जारी किया है। इसके जरिए ग्राहक विस्तारा उड़ानों की सीधी बुकिंग पर शुल्क छूट लक्जरी उपहार वाउचर कॉम्लीमेंट्री मूवी टिकट जैसे कई फायदे ले सकते हैं।