Move to Jagran APP

Virtual Global Investor Roundtable: आत्मनिर्भर भारत केवल एक विजन नहीं, बल्कि है सुनियोजित आर्थिक रणनीति

Virtual Global Investor Roundtable राउंडटेबल को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा इस साल जिस तरह भारत ने वैश्विक महामारी से बहादुरी के साथ लड़ाई लड़ी है दुनिया ने भारत के राष्ट्रीय चरित्र को देखा है। दुनिया ने भारत की असली ताकत भी देखी।

By Pawan JayaswalEdited By: Published: Thu, 05 Nov 2020 07:23 PM (IST)Updated: Fri, 06 Nov 2020 07:36 AM (IST)
Virtual Global Investor Roundtable: आत्मनिर्भर भारत केवल एक विजन नहीं, बल्कि है सुनियोजित आर्थिक रणनीति
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी P C : ANI

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम केंद्रीय वित्त मंत्रालय और राष्ट्रीय निवेश एवं इंफ्रास्ट्रक्चर फंड द्वारा आयोजित वर्चुअल ग्लोबल इन्वेस्टर राउंडटेबल (VGIR) पर वैश्विक निवेशकों के साथ एक विशेष वार्ता की अध्यक्षता की। यह प्रमुख वैश्विक संस्थागत निवेशकों, भारतीय कारोबारी लीडर्स और भारत सरकार व वित्तीय बाजार नियामकों के उच्चतम नीति निर्माताओं के बीच एक विशेष वार्ता है। इस राउंडटेबल में दुनिया के 20 सबसे बड़े पेंशन एवं सॉवरेन वेल्थ फंड्स ने भाग लिया। साथ ही देश के दिग्गज कारोबारी भी इस राउंडटेबल में शामिल हुए।

loksabha election banner

राउंडटेबल को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'इस साल जिस तरह भारत ने वैश्विक महामारी से बहादुरी के साथ लड़ाई लड़ी है, दुनिया ने भारत के राष्ट्रीय चरित्र को देखा है। दुनिया ने भारत की असली ताकत भी देखी।'

पीएम ने कहा, 'इसने सफलतापूर्वक उन लक्षणों को सबके सामने लाया, जिनके लिए भारतीय जाने जाते हैं। दायित्व का अहसास, करुणा का भाव, राष्ट्रीय एकता और नवाचार की जिद।'

पीएम ने कहा, 'भारत ने इस महामारी में उल्लेखनीय क्षमता दिखायी है, चाहे वह वायरस से लड़ने में हो या आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित करने में हो। यह ऊर्जा हमारे सिस्टम की ताकत, हमारे लोगों के समर्थन और हमारी नीतियों की स्थिरता से प्रेरित है।'

प्रधान मंत्री ने कहा, 'एक रणनीति जिसका उद्देश्य नवाचारों का वैश्विक केंद्र बनने के लिए प्रौद्योगिकी में हमारी ताकत का उपयोग करना है। एक ऐसी रणनीति जिसका उद्देश्य हमारे विशाल मानव संसाधनों और उनकी प्रतिभाओं का उपयोग करके वैश्विक विकास में योगदान करना है।'

पीएम ने आगे कहा, 'आत्मनिर्भर भारत केवल एक विजन नहीं है, बल्कि एक सुनियोजित आर्थिक रणनीति भी है। एक रणनीति जिसका उद्देश्य भारत को वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग पावरहाउस में बदलने के लिए हमारे श्रमिकों के कौशल और हमारे कारोबारों की क्षमताओं का उपयोग करना है।

पीएम ने कहा, 'आज निवेशक उन कंपनियों की ओर बढ़ रहे हैं, जिनके पास उच्च पर्यावरणीय, सामाजिक और शासन क्षमता है। भारत में पहले से यह सिस्टम है और कंपनियां इस मामले में काफी आगे हैं। भारत ईएसजी पर समान ध्यान देते हुए विकास के मार्ग का अनुसरण करने में विश्वास करता है।'

पीएम ने कहा, 'भारत आपको लोकतंत्र, जनसांख्यिकी और मांग के साथ-साथ विविधता प्रदान करता है। हमारी ऐसी विविधता है कि आप एक बाजार में कई बाजार पा सकते हैं। ये कई पॉकेट साइज और कई प्राथमिकताओं के साथ आते हैं। ये कई मौसमों और विकास के कई स्तरों के साथ आते हैं।'

पीएम ने कहा, 'कृषि में हमारे हालिया सुधारों ने भारत के किसानों के साथ साझेदारी करने की नई रोमांचक संभावनाओं को खोला है। प्रौद्योगिकी और आधुनिक प्रसंस्करण समाधानों की मदद से भारत जल्द ही एक कृषि निर्यात केंद्र के रूप में उभरेगा।'

पीएम ने कहा, 'यदि आप विश्वसनीयता के साथ रिटर्न चाहते हैं, तो भारत ऐसा स्थान है। यदि आप लोकतंत्र के साथ मांग चाहते हैं, तो भारत ऐसा स्थान है। यदि आप एक ग्रीन एप्रोच के साथ विकास चाहते हैं, तो भारत ऐसा स्थान है।'

पीएम ने कहा, 'एक मजबूत और जीवंत भारत विश्व आर्थिक व्यवस्था के स्थिरीकरण में योगदान कर सकता है। हम भारत को वैश्विक विकास पुनरुत्थान का इंजन बनाने के लिए जो कुछ भी कर सकेंगे, वह करेंगे।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.