US Federal Reserve: केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने नहीं किया ब्याज दरों में कोई बदलाव
अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने एक बार फिर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। पिछली तीन बैठकों में यह दूसरा मौका है जब ब्याज दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। इससे संकेत मिलता है कि अमेरिका में महंगाई में कमी आ रही है। फेडरल रिजर्व के अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि इस वर्ष ब्याज दरों में एक बार और बढ़ोतरी हो सकती है।

वॉशगटन, एपी। Federal Reserve Meeting Update: अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने एक बार फिर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। पिछली तीन बैठकों में यह दूसरा मौका है, जब ब्याज दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। इससे संकेत मिलता है कि अमेरिका में महंगाई में कमी आ रही है।
ब्याज दरों में बढ़ोतरी की जताई उम्मीद
फेडरल रिजर्व के अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि इस वर्ष ब्याज दरों में एक बार और बढ़ोतरी हो सकती है। इस समय फेडरल रिजर्व की प्रमुख ब्याज दर 5.4 प्रतिशत पर है। फेडरल रिजर्व ने महंगाई पर काबू पाने के लिए मार्च 2022 में ब्याज दरों में बढ़ोतरी शुरू की थी और लगातार 11 बार दरें बढ़ाई गई थीं।
यह भी पढ़ें- Closing Bell: 1 प्रतिशत से अधिक गिरे दोनों सूचकांक, सेंसेक्स 796 और निफ्टी 231 अंक टूटकर हुए बंद
9.1 प्रतिशत थी जून 2022 में उपभोक्ता महंगाई
जून 2022 में अमेरिका में उपभोक्ता महंगाई 9.1 प्रतिशत के उच्च स्तर पर थी जो इस वर्ष अगस्त में घटकर 3.7 प्रतिशत पर आ गई थी। हालांकि, यह फेड के लक्ष्य दो प्रतिशित से अभी भी ऊपर बनी हुई है।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।