Move to Jagran APP

Adani Enterprises करेगी अहमदाबाद, लखनऊ और मंगलुरु हवाईअड्डों का संचालन, AAI ने पट्टे पर दिया

इसके आधार पर एएआई ने अहमदाबाद लखनऊ और मंगलुरु हवाईअड्डों को पट्टे पर देने के लिए लेटर ऑफ अवार्ड जारी किया है।

By NiteshEdited By: Published: Thu, 05 Dec 2019 03:27 PM (IST)Updated: Thu, 05 Dec 2019 03:50 PM (IST)
Adani Enterprises करेगी अहमदाबाद, लखनऊ और मंगलुरु हवाईअड्डों का संचालन, AAI ने पट्टे पर दिया
Adani Enterprises करेगी अहमदाबाद, लखनऊ और मंगलुरु हवाईअड्डों का संचालन, AAI ने पट्टे पर दिया

नई दिल्ली, एएनआइ। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने लोकसभा में दिए गए लिखित जवाब में कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 9 नवंबर को हुई बैठक में एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के 6 एयरपोर्ट को पट्टे पर देने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी थी। इन एयरपोर्ट्स में अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ, गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम और मंगलूरू शामिल हैं। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) के जरिये इन हवाईअड्डों के परिचालन, प्रबंधन और विकास के साथ सर्विस डिलिवरी के क्षेत्र में क्षमता बढ़ाने और विशेषज्ञता तथा प्रोफेशनलिज्‍म लाने का लक्ष्‍य था। इसके अलावा इन एयरपोर्ट्स के लिए जरूरी निवेश भी लाने की बात थी। 

prime article banner

इसलिए, AAI ने ग्‍लोबल टेंडर जारी कर बोलियां मंगवाई और सबसे ऊंची बोली लगाने वाले की पहचान की गई। इसके आधार पर मेसर्स अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड को अहमदाबाद, लखनऊ और मंगलुरू एयरपोर्ट्स के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (पट्टे पर दिया गया है) दिया गया है। अन्‍य तीन एयरपोर्ट्स को पट्टे पर देने का काम कुछ मसलों के कारण अभी अटका पड़ा है। 

 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.