'व्हाइट हाउस पहुंचने के बाद कितने अमीर हो गए?', पत्रकार ने पूछा ऐसा सवाल, भड़क गए ट्रंप; बोले- तुम्हारे पीएम...
व्हाइट हाउस वापसी के बाद डोनाल्ड ट्रंप की संपत्ति कितनी बढ़ गई है? इस सवाल ने अमेरिकी राष्ट्रपति को इतना नाराज कर दिया कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार से ही बहस शुरू कर दी। ट्रंप ने यहां तक कह दिया कि वे इस मुद्दे को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज के सामने उठाएंगे। अब सवाल यह है कि आखिर हुआ क्या जो बात यहां तक पहुंच गई?

नई दिल्ली| व्हाइट हाउस वापसी के बाद डोनाल्ड ट्रंप की संपत्ति कितनी बढ़ गई है? इस सवाल ने अमेरिकी राष्ट्रपति को इतना नाराज कर दिया कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार से ही बहस शुरू कर दी। ट्रंप ने यहां तक कह दिया कि वे इस मुद्दे को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज के सामने उठाएंगे। अब सवाल है कि आखिर ऐसा हुआ क्या, जो बात यहां तक पहुंच गई?
दरअसल, व्हाइट हाउस में प्रेस ब्रीफिंग के दौरान ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार जॉन ल्योंस (Australian journalist John Lyons) ने ट्रंप से सीधा सवाल किया। उन्होंने पूछा कि,
"जब आप व्हाइट हाउस पहुंचे थे, तब की तुलना में आप कितना अमीर हो गए हैं?"
ल्योंस ने आगे कहा कि ट्रंप को अब तक का सबसे अमीर राष्ट्रपति माना जाता है। इस सवाल पर ट्रंप पहले शांत दिखे और फिर बोले कि,
"इस बारे में मुझे ज्यादा पता नहीं। ज्यादातर जो भी डील थीं, वो मैंने पहले ही कर ली थीं। और अब मेरे बच्चे बिजनेस संभाल रहे हैं। मैंने जिंदगी भर यही किया है, इमारतें बनाई हैं।"
लेकिन इसके बाद ट्रंप नाराज हो गए। उन्होंने पत्रकार पर आरोप लगाया कि वह ऑस्ट्रेलिया के हितों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि,
"मेरी राय में, आप इस समय ऑस्ट्रेलिया को बहुत नुकसान पहुंचा रहे हैं। मैं जल्द ही ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज से मिलने जा रहा हूं और मैं उन्हें आपके बारे में बताने वाला हूं।"
Reporter: Should a president in office be engaged in so much business activity?
Trump: I'm not, my kids are running the business. Where are you from?
Reporter: Australian broadcasting corporation
Trump: You’re hurting Australia very much right now. And they want to get along… pic.twitter.com/KDuyJ3nFCL
— Acyn (@Acyn) September 16, 2025
भड़के ट्रंप बोले- शांत रहो
जैसे ही पत्रकार ने एक और सवाल पूछने की कोशिश की, ट्रंप ने उंगली अपने होंठों पर रखी और कहा- शांत रहो। ट्रंप ने आगे यह भी कहा कि "आपने बहुत बुरा टोन सेट किया है।" हालांकि इस पूरे मामले पर पत्रकार जॉन ल्योंस की सफाई भी आई। उन्होंने ट्रंप की तीखी प्रतिक्रिया पर अपनी बात रखते हुए कहा कि,
"मेरे लिए यह बिल्कुल सामान्य सवाल था। मुझे नहीं लगता कि सवाल उत्तेजक थे। यह रिसर्च पर आधारित और सम्मानजनक तरीके से पूछा गया था।"
ल्योंस ने ट्रंप की प्रतिक्रिया को "बेतुका" बताया और कहा कि एक पत्रकार का काम ही नेताओं से ऐसे सवाल करना है।
व्हाइट हाउस में वापसी के बाद 870 करोड़ का निवेश
ट्रंप ने सत्ता में वापसी के सिर्फ छह महीने में ही 100 मिलियन डॉलर (करीब 870 करोड़ रुपए) से ज्यादा के बॉन्ड (Trump bond purchase) खरीद डाले हैं। यह खुलासा अगस्त में सामने आई 33 पन्नों की सरकारी फाइलिंग से हुआ है।
यह भी पढ़ें- 690 ट्रांजैक्शन और खरीद डाले ₹8700000000 के बॉन्ड, ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद क्या-क्या खरीदा?
इन निवेशों से साफ झलकता है कि ट्रंप राष्ट्रपति रहते हुए भी अपनी निजी संपत्ति को मैनेज करने में खास दिलचस्पी ले रहे हैं। अमेरिकी ऑफिस ऑफ गवर्नमेंट एथिक्स (OGE) की रिपोर्ट के मुताबिक, 21 जनवरी को शपथ ग्रहण से लेकर 1 अगस्त तक ट्रंप ने करीब 690 वित्तीय निवेश किए। इनमें बड़ी कंपनियों और अमेरिकी राज्यों के बॉन्ड शामिल हैं।
63,503 करोड़ रुपए नेटवर्थ है डोनाल्ड ट्रंप की
Donald Trump Net Worth : फोर्ब्स की रियल टाइम बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक, ट्रंप की नेटवर्थ 7.2 बिलियन डॉलर (करीब 63,503 करोड़ रुपए) है। फोर्ब्स के मुताबिक, ट्रंप ने अमेरिकी इतिहास में सबसे अधिक लाभदायक राष्ट्रपति पद संभाला है।
साथ ही, उन्होंने अपनी कुल संपत्ति में अरबों डॉलर जोड़े हैं, जिनमें से अधिकांश लाभ क्रिप्टो करंसी से कमाया है। ट्रंप की अधिकांश संपत्ति रियल एस्टेट में हैं। उनके पास गोल्फ कोर्स, आलीशान बंगले, एक वाइनरी और 1991 बोइंग 757 भी है, जिसका उपनाम ट्रंप फोर्स वन है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।