Move to Jagran APP

अपने SBI Account को एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में ऑनलाइन करें ट्रांसफर, यह है तरीका

SBI Account Transferजिन लोगों ने लॉकडाउन से पहले अपना घर बदला है उनके लिए अपनी होम ब्रांच दूर होने से मुश्किल और बढ़ गई होगी।

By Pawan JayaswalEdited By: Published: Wed, 15 Apr 2020 11:11 AM (IST)Updated: Thu, 16 Apr 2020 07:32 AM (IST)
अपने SBI Account को एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में ऑनलाइन करें ट्रांसफर, यह है तरीका
अपने SBI Account को एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में ऑनलाइन करें ट्रांसफर, यह है तरीका

नई दिल्ली, बिजनेस, डेस्क। आमतौर पर बैंक अकाउंट को एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर करवाना काफी पेचीदा काम समझा जाता है। पहले आपको अपनी ब्रांच में जाना होगा, लाइन में खड़ा होना होगा, कई सारे फॉर्म्स भरने होंगे और कुछ सप्ताह तक इंतजार करना होगा। देश में तीन मई तक लॉकडाउन के बढ़ने की स्थिति में ये परेशानियां और बढ़ सकती हैं। जिन लोगों ने लॉकडाउन से पहले अपना घर बदला हो, उनके लिए अपनी होम ब्रांच दूर होने से मुश्किल और बढ़ गई होगी। लेकिन आपको इन सबके बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। आप घर बैठे ही अपने एसबीआई बैंक अकाउंट को एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर करवा सकते हैं। आइए जानते हैं कि यह कैसे संभव है।

loksabha election banner

स्टेप 1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट 'www.onlinesbi.com' पर जाना होगा।

स्टेप 2. यहां आपको पर्सनल बैंकिंग चुनना होगा और अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालना होगा।

स्टेप 3. अब स्क्रीन पर एक होम पेज उभरकर आएगा इसमें आपको 'ई-सर्विसेज' पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 4. अब पेज की बायीं तरफ स्थित 'ट्रांसफर ऑफ सेविंग अकाउंट' लिंक पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 5. अब एक नया पेज खुलेगा। यहां आपको वह अकाउंट चुनना होगा, जिसे आपको ट्रांसफर करवाना है।

स्टेप 6. अब आपको उस ब्रांच का ब्रांच कोड डालना होगा, जहां अकाउंट ट्रांसफर करना है और अगले विकल्प Get Branch Code'पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 7. आपके कोड डालने पर ब्रांच का नाम ऑटो अपडेट हो जाएगा।

स्टेप 8. अब आपको टर्म्स एंड कंडीशंस को पढ़नी होगी और सबमिट पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 9. अब आप फिर से अपनी अकाउंट डिटेल्स और मौजूदा व नए ब्रांच कोड को जांच लें। उसके बाद कंफर्म पर क्लिक करें।

स्टेप 10 अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।

स्टेप 11. अब आप उच्च सुरक्षा वाला पासवर्ड डालें और कंफर्म पर क्लिक करें।

इसके बाज एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें लिखा होगा कि आपकी ब्रांच ट्रांसफर की रिक्वेस्ट सफलतापूर्वक दर्ज कर ली गई है। आप अपने ब्रांच के ट्रांसफर की सभी जानकारी जानने के लिए 'History' विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं। Interest Rates Best FD Rates of Top Banks 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.